सउदी-यूएई में दिखा चांद, देश में कल मनेगी ईद
सउदी-यूएई में दिखा चांद, देश में कल  मनेगी ईद
Share:

नई दिल्ली/दुबई: मुस्लिमों के पवित्र रमजान माह में चांद नजर आने के बाद सउदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) में ईद आज रविवार को ईद मनाई जाएगी. मक्का और मदीना के बारे में जानकारी देने वाले हरमाइन के अधिकारिक ट्विटर ने चांद देखे जाने का ऐलान किया.

मिली जानकारी के अनुसार दुबई मीडिया कायार्लय से भेजे एक ट्वीट के अनुसार . यूएई ने आज यानी 25 जून 2017 को ईद का पहला दिन घोषित किया है.इसके तुरंत बाद सउदी अरब ने भी इसकी घोषणा कर दी. इस बात से यह स्पष्ट हो गया कि भारत में सोमवार यानी 26 जून को ईद मनाई जाएगी. ईद के त्यौहार के साथ ही महीने भर से चला आ रहा रमज़ान का पाक महीना भी खत्म हो जाएगा.

उल्लेखनीय है कि मुस्लिमों का पाक रमजान का महीना गत एक माह से जारी था. इस दौरान रोजेदारों ने रोजे रखे . सुबह सेहरी के बाद दिन भर अन्न -जल त्याग कर शाम को इफ्तार में रोजे खोले गए . खुदा की इबादत की गई . नेक कामों की अंजाम दिया गया . गरीब और यतीमों को आर्थिक मदद दी गई और ऐसे कई काम किये गए जिससे सवाब मिले.कल ईद मनाने की घोषणा आज रविवार शाम को चंद देखें जाने के बाद की जाएगी. कल देश भर में ईद मनाई जाएगी.

यह भी देखें

बीएसएनएल ने दिया ईद के मौके पर विशेष ऑफर !

आज मुस्लिम मनाएगें शब ए कद्र की रात, मस्जिदों में अता की जाएगी नमाज़

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -