मशहूर कॉमेडियन टेरी जोनास का 77 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
मशहूर कॉमेडियन टेरी जोनास का 77 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
Share:

हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन, निर्माता-निर्देशक और कलाकार टेरी जोन्स का निधन हो गया है. सोमवार को उन्होंने 77 की उम्र में आखिरी सांस ली.वह वेल्श मूल के ब्रिटिश कलाकार थे.टेरी जोन्स के निधन की खबर उनके परिवार ने दी है.विदेशी वेबसाइट की खबर के अनुसार उनके परिवार ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हमें ये बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे प्यारे पिता और पति अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं.टेरी जोन्स के परिवार के अनुसार वह लंबे समय से दिमागी बीमारी से ग्रस्त थे. 

टेरी जोन्स का जन्म 1 फरवरी साल 1942 में हुआ था.उन्होंने अपने फिल्मी सफर में बतौर कलाकार के अलावा स्क्रिप्ट राइटर, कॉमेडियन और निर्माता-निर्देशक की भूमिका निभाई हुई थी.वह मशहूर ब्रिटिश कॉमेडियन ग्रूप मोंटी पाइथन का हिस्सा भी रह चुके हैं.अपने करियर में टेरी जोन्स ने कई पुरस्कार भी हासिल किए.हॉलीवुड सिनेमा में टेरी जोन्स का कैमरे के सामने और पीछे दोनों क्षेत्रो में उनका बोहोत बड़ा योगदान रहा है.उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मों का भी निर्देशन किया था.टेरी जोन्स को असली पहचान वर्ष 1979 में आई फिल्म लाइफ ऑफ ब्रेन से मिली थी.इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और छोटे पर्दे के लिए काम किया हुआ है.

बता दें की फिल्मों के अलावा उन्होंने कई सीरियल के लिए भी काम किया.जिसमें 'द नॉट एडजस्ट योर सेट', 'ब्रोटोन योर माइंड' और 'द फॉरेस्ट रिपोर्ट' जैसे सीरियल्स के लिए काम किया था.वहीं टेरी जोन्स के निधन पर हॉलीवुड सिनेमा में शोक का माहौल छाया हुआ है.कई सितारों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है.अभिनेत्री कैटी ब्रांड ने ट्विटर पर लिखा, टेरी जोन्स के बारे में जानकर दुख हुआ.वह बहुत ही मजेदार, दयालु और विचारशील इंसान थे.उनके अलावा और भी कई कलाकारों ने  टेरी जोन्स के निधन पर दुख प्रकट किया है.

इस हॉट हॉलीवुड एक्ट्रेस ने 52 वर्ष की उम्र में रचाई 5वीं शादी

स्टिकर के साथ प्राइवेट पार्ट फ्लॉन्ट करते दिया पोज, इस मॉडल के दीवाने हुए लोग

इस मॉडल के बॉडी पार्ट देख, उड़ जाएंगे आपके होश और...

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -