फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर कर रहा स्टोर की निगरानी, नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जिया
फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर कर रहा स्टोर की निगरानी, नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जिया
Share:

मन्दसौर/ब्यूरो। जिला अस्पताल पूरे जिले में चर्चा का विषय है अनियमितता के कारण जिला स्टोर पर पिछले 10 सालों से ब्रजेश नाम के D फार्मा 2 साल के डिप्लोमा वाले को स्टोर का इंचार्ज बना रखा है जबकि सूत्र के अनुसार फर्जी रूप से संजीत के डॉक्टर से अनुभव प्रमाणपत्र बना कर 20 नम्बर अर्जित कर जिला अस्पताल में 2013 में नियुक्त हुवा वो भी ठीक है लेकिन नियम अनुसार कोई भी फार्मासिस्ट स्टोर का इंचार्ज 3 साल से ज्यादा नही रह सकता इन जनाब को तो लगभग 10 साल होने को आये कोविड़ का बजट ठिकाने लगाना हो या मनमानी कंपनियों की मशीनें खरीदना जांच का विषय है कुछ समय पहले स्टोर इंचार्ज ओर दवाई सप्लायर के बीच हिसाब किताब को लेकर मारपिट भी हुई थी। 

मामला थाने तक पहुच चुका था लेकिन इनके आकाओ द्वारा मामले को रफादफा करके मामला खत्म कर दिया गया जानकारी के अनुसार जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी इसी दल दल के कारण त्यागपत्र दे कर स्वेच्छा से सेवानिवृत्त ले ली इस स्टोर इंजार्ज के तार कलेक्टर आफिस के बाबुओं तक जुड़े होने की शंका है तभी 3 साल के नियमो को ताक पर रख भाई साहब 10 सालो से स्टोर की जिमेदारी निभा रहे मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के स्टोर के आय व्यय का आडिट समय समय पर होता है जो ग्वालियर द्वारा होता है लेकिन मंदसौर के जिला अस्पताल के स्टोर में कोविड में हुई खरीददारी ओर मनमर्जी से सप्लायरों द्वारा दवाई खरीद के कारण लंबे समय से आडिट तक नही करवाया गया या आडिट विभाग को भर्मित किया जा रहा। इसी के कारण कई अस्पतालों में बहुत से दवाएं धीरे धीरे लुप्त होती जा रही और सिर्फ पेरासिटामोल के भरोसे अस्पताल हो गए है। 

प्रभारी मंत्री को जिला अस्पताल की सुध ले कर टीम गठित करवा कर 10 सालो के दवाई खरीद ओर कितनी दवाई जिले में वितरित हुई उसकी जानकारी जिला अस्पताल से लेनी चाहिए जो भी दोषी है वो अब बख्शा नही जाना चाहिए इस इंचार्ज के दसतावेज की जांच और इसको 20 नंबर फर्जी रूप से देने वाले डॉक्टर से भी पूछताछ होनी चाहिए अभी जिले में लगभग 51 से ज्यादा फार्मासिस्ट है बहुत से डिग्रीधारी भी है उनको प्रभार देकर इस स्टोर इंचार्ज के कार्यकाल की जांच करवाना चाहिए इसके साथ जो जो भी दोषी बाबू है उनको भी नही बख्शाजाना चाहिए हमारे पास पूरे बाबुओं की सूची है किसने किसने अस्पताल का बँटाढाल कर रखा है।

भारत को तेल बेचने के मामले में रूस से आगे निकला सऊदी अरब, ईरान अब भी शीर्ष पर कायम

लखीमपुर: 2 दलित बहनों की रेप के बाद हत्या, जुनैद, सोहैल, आरिफ समेत 6 गिरफ्तार

'ऐसी सजा देंगे कि रूह कांप जाएगी..', लखीमपुर में दो दलित लड़कियों की मौत पर बोले ब्रजेश पाठक

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -