बंगाल चुनाव में 'मिथुन दा' की एंट्री, भाजपा के लिए 25 मार्च को करेंगे 4 रोड शो
बंगाल चुनाव में 'मिथुन दा' की एंट्री, भाजपा के लिए 25 मार्च को करेंगे 4 रोड शो
Share:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार अभियान में अब 'मिथुन दा' की भी एंट्री होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिनों के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती आखिरकार 25 मार्च से भाजपा के लिए चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं. बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने 7 मार्च को परेड ब्रिगेड ग्राउंड में भाजपा की सदस्यता ली थी. तभी से उनके पार्टी के लिए प्रचार करने की अटकलें लगनी शुरू हो गई थी और अब प्रथम चरण के चुनाव से केवल 2 दिन पहले मिथुन चक्रवर्ती जंगल महल से भाजपा के लिए चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए होने जा रहे प्रथम चरण के चुनावों के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन 25 मार्च ही है. ऐसे में अंतिम दिन मिथुन को चुनाव प्रचार में उतारने का फैसला देरी से लिया गया नजर आता है. 7 मार्च को पार्टी ज्वाइन करने के बाद भी प्रथम चरण के चुनाव प्रचार में भाजपा मिथुन का फायदा उस तरह से नहीं उठा सकी, जिस प्रकार से उसे उठाना चाहिए था. हालांकि इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि वो शूटिंग में व्यस्त थे.

25 मार्च को मिथुन चक्रवर्ती जंगल महल के बांकुड़ा और झाड़ग्राम जिले में कई स्थानों पर चुनाव प्रचार करेंगे. 25 मार्च को मिथुन चक्रवर्ती 4 रोड शो करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल होने के बाद से ही शूटिंग में व्यस्त हो गए थे. अब जब वह फ्री हुए हैं तो पार्टी ने उनका इस्तेमाल चुनाव प्रचार में करने का निर्णय लिया है.

विश्व टीबी दिवस 2021: केरल के टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को मिला राष्ट्रीय सम्मान

स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर का बड़ा एलान, कहा- 'कर्नाटक में नहीं है कोविड-19 वैक्सीन की कमी'

1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक के लोगों का होगा टीकाकरण, बड़े पैमाने पर शुरू किया जाएगा अभियान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -