मीराबाई 95 फीसद फिट लेकिन अगले हफ्ते राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में नहीं लेंगी हिस्सा
मीराबाई 95 फीसद फिट लेकिन अगले हफ्ते राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में नहीं लेंगी हिस्सा
Share:

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने कहा है कि ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू डेढ़ महीने पहले लगी जांघ की चोट से 95 प्रतिशत उबर गई हैं लेकिन अगले सप्ताह भारतीय सरजमीं पर होने वाली राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले सकती। 

तोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई अभी अमरीका के सेंट लुईस में डॉक्टर होर्शिग के मार्गदर्शन में 65 दिन के रिहैबिलिटेशन में भाग भी लेने जा रही है लेकिन वह विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों में शिरकत कर सकती है। यादव ने गुरुवार को मीडिया से बोला है कि, ‘मीराबाई को मामूली चोट लगी थी, वह इसके लिए सेंट लुईस में रिहैब में है। वह अभी 95 फीसद फिट हैं और अच्छी ट्रेनिंग कर रही हैं।' उन्होंने यह भी बोला है कि, ‘तकरीबन डेढ़ माह पूर्व मीराबाई ने जांघ में परेशानी की शिकायत की थी। इसलिये हमने तुरंत ही उसे अमेरिका भेजने की तैयारी कर दी।' 

मीराबाई पूर्व भारोत्तोलक से फिजियोथेरेपिस्ट और ‘स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग' कोच बने होर्शिग से 2020 से मार्गदर्शन भी लेने में लगी हुई है। महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) 12 जुलाई से राष्ट्रमंडल सीनियर, जूनियर और युवा चैम्पियनशिप की मेजबानी के लिए तैयारी में लगा हुआ है । फिर 28 जुलाई से इसी स्थल पर एशियाई युवा और जूनियर चैम्पियनशिप भी खेली जाने वाली है। 

यादव  ने इस बारें में बोला है कि, ‘हमें उसे (मीराबाई) को पेरिस ओलंपिक तक चोटों से मुक्त रखना होने वाला है। उसे 49 किग्रा में कट में जगह बनाने के लिए अपना वजन कम करना पड़ेगा। और बार बार ऐसा करना उसके लिए अच्छा नहीं होगा इसलिए वह राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में भाग नहीं लेने वाली है।' विश्व चैम्पियनशिप चार सितंबर से रियाध में शुरु होगी और एशियाई खेल 20 से कम दिन बाद चीन के हांगजोऊ में 23 सितंबर से खेले जाने वाला है। 

एशियाई खेल 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट नहीं है और इस मणिपुरी खिलाड़ी की ट्राफियों में सिर्फ एशियाड पदक की भी कमी है। वहीं 2024 ओलंपिक क्वालीफिकेशन नियम के अनुसार एक भारोत्तोलक का 2023 विश्व चैम्पियनशिप और 2024 वर्ल्ड कप में भाग लेना जरुरी है। इसलिए वह विश्व चैम्पियनशिप से नहीं हट सकती। वहीं राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन जेरेमी लालरिनुगा को राष्ट्रीय शिविर से बाहर कर दिया गया क्योंकि इस भारोत्तोलक ने अपनी पीठ की चोट के रिहैबिलिटेशन के लिए अमेरिका जाने से मना कर दिया और साथ ही उन्होंने एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल्स में भी भाग नहीं लिया। 

यादव ने कहा, ‘जेरेमी जब चोटिल हुआ तो हमने उसे सेंट लुईस जाने के लिए कहा। हमने टॉप्स से भी बात की लेकिन उसने जाने से इनकार कर दिया।' उन्होंने कहा, ‘वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी है लेकिन उसने विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों के लिए ट्रायल्स नहीं दिया। इसलिये हमने उसे शिविर से बाहर कर दिया। उसे वापसी करने के लिये अच्छा प्रदर्शन करना होगा।' यादव ने साथ ही कहा, ‘उसके कुछ अनुशासनात्मक मुद्दे भी रहे हैं।' उन्होंने कहा, ‘संकेत सरगर (राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता) भी चोटिल थे तो उन्हें भी शिविर से हटा दिया गया। उसका प्रदर्शन भी गिर रहा था। हाल के ट्रायल्स में जूनियर खिलाड़ियों ने उसे हरा दिया।' 

'वो भी क्या दिन थे..', जिगरी यार सुरेश रैना ने ख़ास अंदाज़ में किया धोनी को बर्थडे विश

ODI वर्ल्ड कप से ठीक पहले कप्तान तमीम इक़बाल ने किया सन्यास का ऐलान, बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका

PCB के नए चीफ बने जका अशरफ, पीएम शाहबाज़ से पूछ-पूछकर लेना होगा हर फैसला !

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -