ठाकरे सरकार में फुट, उद्धव के मंत्रिमंडल से अब्दुल सत्तार ने दिया इस्तीफा
ठाकरे सरकार में फुट, उद्धव के मंत्रिमंडल से अब्दुल सत्तार ने दिया इस्तीफा
Share:

मुंबई: शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने सीएम उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया है। बता दें कि अब्दुल सत्तार ने अपना इस्तीफा राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे को भेज दिया है। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब्दुल सत्तार को राज्य मंत्री बनाए जाने से शिवसेना के कई नेता नाराज़ थे, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

अब्दुल सत्तार के मंत्रि पद की शपथ ग्रहण करने के बाद से ही सोशल मीडिया में शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' का एक लेख जोरदार तरीके से वायरल होने लगा। जिसको लेकर सत्तार बेहद नाराज थे। दरअसल, इस लेख में अब्दुल सत्तार को अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम के करीबी के रूप में दर्शाया गया था। सामना ने यह लेख वर्ष 11 जून 1994 को प्रकाशित किया था। जिसका शीर्षक था- 'शेख सत्तार के दाऊद गिरोह से करीबी संबंध'।

वहीं दूसरी तरफ, सत्तार द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद से उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ गई है। जिसके बाद उन्होंने शिवसेना के एक नेता को अब्दुल सत्तार को मनाने के लिए पहुँचाया है। आपको बता दें कि भाजपा के साथ गठबधन कर चुनाव लड़ने वाली शिवसेना ने सीएम पद के चलते भाजपा से गठबंधन तोड़ कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिला लिया था, जिसके बाद उद्धव ठाकरे राज्य के सीएम बने हैं।

CAA का विरोध करने वालों को भाजपा विधायक की धमकी, कहा- अगर हम अपनी पर आ गए ना....

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की छात्र के साथ सोशल मीडिया पर हुई बहसबाजी, जाने क्या है मामला

वीर सावरकर के पोते ने सीएम उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, शिवसेना ने कहा-कांग्रेस के दिमाग में ‘गंदगी’ भरी...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -