एमआईसी सदस्यों को मिले अपने विभाग, अब आ सकती है विकासकार्यों में गति
एमआईसी सदस्यों को मिले अपने विभाग, अब आ सकती है विकासकार्यों में गति
Share:

इंदौर/ब्यूरो। महापौर पुष्प मित्र भार्गव ने एमआईसी गठित करने के उपरांत कल दिनांक 24 अगस्त 2022 को एमआईसी सदस्यों को अपने-अपने विभाग का प्रभार सौंपा। मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1996 की धारा 37 के प्रावधान अंतर्गत कार्यालयीन आदेश क्रमांक 09 दिनांक 15 अगस्त 2022 द्वारा गठित मेयर-इन-कौंसिल के सदस्य आगामी आदेश तक निम्नानुसार उनके नाम के सम्मुख विभाग के प्रभारी होंगें।  

एमआईसी गठन के छह दिन बाद आखिरकार महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया। सबसे अहम लोक निर्माण (जनकार्य) ‌विभाग राजेंद्र राठौर को मिला है, जबकि सबसे ज्यादा 1625 करोड़ के सालाना बजट वाले जलकार्य व सीवरेज विभाग अभिषेक शर्मा बबलू के हिस्से में आए हैं। 

अनुभव के हिसाब से अहम पद वरिष्ठ पार्षदों को मिले हैं, लेकिन इस बंटवारे में राजनीतिक गुणा-भाग का भी ध्यान रखा गया है। इसमें भी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की चली है, जिनके खाते में राठौर के अलावा जीतू यादव के साथ बिजली व यांत्रिकी विभाग आया है। इससे पहले वे सभापति मुन्नालाल यादव को बनवा चुके हैं। विधानसभा क्षेत्र 1 के पार्षद निरंजनसिंह चौहान को राजस्व व अश्विन शुक्ला को सफाई का महकमा मिला है। क्षेत्र नंबर 3, 4 और 5 के पार्षदों के खाते में अपेक्षाकृत कमजोर विभाग आए हैं, जबकि राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाड़िया भी अनुभवी नेता हैं।

लाल बहादुर वर्मा ने ली पार्षद पद की शपथ

भाजपा पार्षद लालबहादुर वर्मा बीमारी के चलते पूर्व में शपथ नहीं ले पाए थे। लालबहादुर वर्मा आज पार्षद पद की शपथ लेने कलेक्टर कार्यालय व्हील चेयर पर पहुंचे। कलेक्टर मनीष सिंह ने उन्हें पार्षद पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला सभापति मुन्नालाल यादव एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर और अन्य कई भाजपा नेता उपस्थित थे।

चचेरी बहन के साथ की हैवानियत, बचाने आई दादी तो उनका भी कर दिया ये हाल

तेजी से फ़ैल रहा है टोमेटो फीवर, जानिए लक्षण और बचाव के तरीके

फॉरएवर मिस, मिसेज व टीन इंडिया 2022 सीजन 2 का हुआ ग्रैंड समापन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -