ऑटो सेक्टर में मंदी के बीच कौन सी कारें ग्राहकों को कर रही आकर्षत
ऑटो सेक्टर में मंदी के बीच कौन सी कारें ग्राहकों को कर रही आकर्षत
Share:

भारत में अपनी पहली पारी को SUV के साथ MG Motor ने शुरू किया है. MG Hector को भारतीय ग्राहकों का बेहतर साथ मिल रहा है. बता दें कि MG Hector को लेकर कंपनी को अब तक 28,000 से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. जुलाई 2019 में लॉन्च हुई Hectorके पहले महीने में 1,508 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके हैं. साथ ही अगस्त 2019 में इसके 2,018 यूनिट्स की बिक्री हुई है. खास बात यह है कि एक तरह जहां बड़ी कंपनियों की बिक्री घटी है वहीं, MG Motorकी पहली गाड़ी MG Hector को भारतीय ग्राहकों का भरपूर साथ मिला है. बता दें कि भारत में इसका सीधा मुकाबला Mahindra XUV500, Tata Harrier और Jeep Compass जैसी गाड़ियों से है. आगे जाने पूरी जानकारी विस्तार से 

BS6 Honda Activa 125 का सभी को है बेसब्री से इंतजार, ये है लॉन्च डेट

प्राप्त जानकारी के अनुसार Mahindra XUV500 के अगस्त 2019 में 968 यूनिट्स बिके हैं। अगस्त 2018 में इसके 2,078 यूनिट्स बिके थे। पिछले साल के अगस्त महीने के मुकाबले इसकी बिक्री में 53 फीसद की गिरावट आई है। वहीं, Tata Harrier के अगस्त 2019 में 635 यूनिट्स बिके हैं। जबकि, Jeep Compass के अगस्त 2019 में 605 यूनिट्स बिके हैं।

Yamaha YZF-R3 का धांसू अवतार आया सामने, ग्राहकों के लिए होगा सब कुछ खास

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए MG Hector में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन 143 PS के  पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही, 1.5-लीटर पेट्रोल हाईब्रिड 143 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि, 2.0-लीटर डीजल इंजन 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.MG Hector का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 6-स्पीड MT से लैस है. इसमें DCT का विकल्प भी मिलता है. वहीं, 1.5-लीटर पेट्रोल हाईब्रिड और 2.0-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड MT से लैस है.MG Hector की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.18 लाख रुपये है, जो 16.88 लाख रुपये तक जाती है.कब शुरू होगी बुकिंग?- MG Motor की, तो कंपनी की तरफ से कहा गया था कि पहले वेटिंग को पूरा करने के बाद ही बुकिंग शुरू की जाएगी, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अब कंपनी अक्टूबर से MG Hector की बुकिंग फिर से शुरू कर सकती है.

सरकार ने वाहन उद्योग को दिया मदद का आश्वासन

वित्त राज्य मंत्री ने वाहन कंपनियों को जीएसटी के मामले में दी यह सलाह

आज हम आपको रूबरू कराएंगे दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक से, माइलेज 436 km

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -