पत्नी संग ठंडे पानी में डुबकी लगाते नजर आए मेसी

लियोनेल मेस्सी फुटबॉल से ब्रेक लेकर अपनी फैमिली के साथ बेहतरीन लम्हें व्यक्त करने में व्यस्त है। अर्जेंटीना के 35 साल के सुपरस्टार हाल ही में वर्ल्ड कप जीतकर अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी से लौटे वापस आए। मैसी ने बीते दिनों ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नेतृत्व वाली ऑल-स्टार टीम के विरुद्ध पेरिस सेंट-जर्मेन की ओर से प्रदर्शनी मैच खेला था। मेस्सी ने 5-4 थ्रिलर के दौरान तीन मिनट के अंदर स्कोर भी देर दिया है।

इसी दौरान छोटी ब्रेक लेकर मेसी ने पत्नी के साथ बर्फीले पानी में डुबकी लगाने का मजा लिया। इस बीच मेसी का पूरा परिवार भी मौजूद था। उनकी पत्नी एंटोनेला रोक्कुजो और अपने तीन बच्चों ने कुछ पारिवारिक वक़्त भी बिताया था। पूर्व-बार्सिलोना स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ फोटो भी पोस्ट की हैं। 

इन फोटोज में मेस्सी को गर्म सर्दियों के कपड़ों में ऊनी टोपी और सर्द मौसम से बचने के लिए मोटे कोट के साथ भी दिखाया जा चुका है। अन्य तस्वीरों में उन्हें एक हॉट स्प्रिंग पूल में दिखाया गया है क्योंकि वह अपने परिवार के साथ आनंद ले भी लेते हुए दिखाई दे रहे है। उन्होंने पूल में अपनी और पत्नी एंटोनेला की एक अंतरंग तस्वीर भी साझा की।

अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम में खिताब नहीं जीत सकी सानिया मिर्जा

केएल राहुल के बाद शादी के बंधन में बंधा ये मशहूर क्रिकेटर, सामने आए VIDEO

एक हादसे में उजड़ गया Kobe Bryant के परिवार का सारा संसार

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -