अनुप्रिया का अपना दल से कोई लेना-देना नहीं हैः कृष्णा पटेल
अनुप्रिया का अपना दल से कोई लेना-देना नहीं हैः कृष्णा पटेल
Share:

लखनऊ। उतर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर अपना दल के बीजेपी में विलय की खबरों को अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने निराधार बताया है। उनका कहना है कि अनुप्रिया पटेल को जनवरी 2015 में ही पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। इसलिए पार्टी या पार्टी के फैसलों पर कोई हक नहीं बनता।

जैसे ही अपना दल के बीजेपी में विलय की खबर आई, कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वे ही पार्टी की अध्यक्ष हैं और अनुप्रिया पटेल का अपना दल से कोई लेना देना नहीं है। खबर थी कि एनडीए में शामिल पार्टी अपना दल का बीजेपी में विलय करने जा रही है। इसके साथ ही उसकी नेता अनुप्रिया पटेल को मोदी सरकार ने शामिल करने का मन बनाया है।

अनुप्रिया मिर्जापुर से सांसद है। खबर तो यह भी है कि मंगलवार को मोदी कैबिनेट में होने वाले फेरबदल में अनुप्रिया को भी स्थान दिया जा सकता है। इस दाव के जरिए बीजेपी यूपी में ओबीसी वोट बैंक को अपनी ओर करने की फिराक में है। अपना दल को अनुप्रिया के पिता सोनेलाल पटेल ने शुरु किया था। अनुप्रिया का अपनी ही मां और पार्टी से विरोध की खबरें भी आई है। दोनों में पार्टी के वर्चस्व को लेकर अनबन चल रही है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -