नई दिल्ली : नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर शनिवार को मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुये कहा कि मोदी संसद में जवाब देने से कतरा रहे है। इसके साथ ही मायावती ने उत्तर प्रदेश चुनाव में भी उनकी पार्टी बसपा को बीजेपी के लिये खतरा करार दिया।
मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुये मायावती ने कहा कि देश के लिये भले ही मोदी ने अपना घर, परिवार को छोड़ दिया है लेकिन उन्होंने लोगों को परेशान कर दिया। मोदी सरकार ने देश के लोगों को बैंकों और एटीएम की कतार में लाकर खड़ा कर दिया है ताकि लोगों का ध्यान समस्या से भटक सके।
मायावती का कहना है कि अपनी कमी को छुपाने के लिये ही मोदी ने नोटबंदी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि वे कालाधन खत्म करने के लिये मोदी के कदम का स्वागत करती है लेकिन जिस तरह से उन्होंने फैसला लिया है उससे देश में आर्थिक तंगी के हालात बन गये है।