Hyundai Venue के टॉप वेरियंट की ये होगी कीमत
Hyundai Venue के टॉप वेरियंट की ये होगी कीमत
Share:

भारत में 21 मई को दिग्गज कार निर्माता कंपनी ह्युंदै (Hyundai) Hyundai Venue लॉन्च करेगी.  मारुति विटरा ब्रेजा, फोर्ड एकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV 300 जैसे मॉडल्स से भारत में इस कार की टक्कर होगी. यह कंपनी की पहली कनेक्टेड कार है। इस कार को इस साल न्यू यॉर्क ऑटो शो में पेश किया गया था. इंडियन बायर्स को आकर्षित करने के लिए 10 इंडिया स्पेसिफिक फीचर्स इस कार में उपलब्ध कराए गए है.

Steelbird SB-51 हेलमेट हुआ लॉन्च, कार और बाइक के लिए होगा इस्तेमाल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार के टॉप वेरियंट की कीमत 10.65 लाख रुपये कंपनी ने तय की है. इस 1.0 लीटर GDI टर्बो-पेट्रोल इक्विप्ड SX+ ऑटोमेटिक वेरियंट में 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा. इस कार के टॉप डीजल वेरियंट 1.4 SX (O) की कीमत 10.42 लाख रुपये होगी. यह मॉडल 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा. यह टर्बो-पेट्रोल मोटर 120 PS पावर जनरेट करता है, और इसका पीक टॉर्क 175Nm है. डीजल मोटर की अगर बात करें तो यह 90PS पावर और 224Nm टॉर्क जनरेट करता है. 10.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर SX(O) की कीमत होगी. 

TVS की ये दमदार बाइक 2000 रुपये हर महीने देकर लाएं घर

भारत की पहली कनेक्टेड कार Hyundai की Venue 33 कनेक्टेड फीचर्स के साथ  होगी, इनमें से 10 फीचर इंडिया स्पेसिफिक होंगे. इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, रियल एसी वेंट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, कॉर्नरिंग लैंप्स और कूल्ड ग्लोव्ड बाक्स जैसे कई दमदार फीचर्स मौजूद हैं. भारत में ह्यूंदै की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा की XUV300, फोर्ड इकोस्पोर्ट्स और टाटा नेक्सॉन जैसी कारों के अलावा मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा को टक्कर देगी. 

Honda CBR650R है शानदार, भारत में डिलीवरी शुरू

क्या फ्यूल इंजेक्शन बढ़ाता है गाड़ियों का माइलेज

suzuki gixxers f250 का लेटेस्ट फोटो आया सामने, ये होगी लॉन्च डेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -