बिहार के कई गाँवो में अब भी सूखे की मार, 345 चापाकल सूखे
बिहार के कई गाँवो में अब भी सूखे की मार, 345 चापाकल सूखे
Share:

बहादुरपुर : जहाँ एक तरफ मानसून मध्यप्रदेश में अपना कहर बरपा रहा है. वही दूसरी तरफ बिहार के कई गांव अब भी जल संकट का सामना कर रहे है. मेकना वेदा, बसतपुर, उघरा  व विउनी अंदामा पंचायत में पेयजल संकट गहरा गया है. इन चार पंचायतों के करीब 345 चापाकल सूख गये हैं. 

पिछले आठ दिनों में जलस्तर 32 फुट नीचे गिरना बताया जा रहा है. पीएचइडी के कनीय अभियंता ने जांच कर इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी है. बीडीओ ने कहा कि इन पंचायतों में पेयजल आपूर्ति की दिशा में कार्रवाई के लिये पीएचइडी के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

प्रखंड के मेकना वेदा में 105 चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है, जबकि बसतपुर में 55 चापाकल सूख गये हैं. उघरा में 125 व विउनी अंदामा में 70 चापाकल बंद हो गये हैं. यह स्थिति पिछले आठ दिनों के अंदर हुई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -