कल से देहरादून में जुटेंगे देशभर के कई दिग्गज साहित्यकार, जानिए क्यों...?
कल से देहरादून में जुटेंगे देशभर के कई दिग्गज साहित्यकार, जानिए क्यों...?
Share:

देहरादून: राजधानी दून में आयोजित होने वाले वैली ऑफ वर्ड्स इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल का शनिवार से आगाज होने वाला है। दो दिवसीय फेस्टिवल में देशभर के साहित्यकार जुटेंगे और विभिन्न विषयों में आयोजित होने वाले 36 सत्रों में अपने विचार रखने वाले है।

फेस्टिवल के निदेशक व पूर्व आईएएस डॉ. संजीव चोपड़ा ने कहा है, 16 और 17 दिसंबर को राजपुर रोड स्थित मधुबन होटल में आयोजित होने वाले लिटरेचर फेस्टिवल 100 लेखक प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर 12 पुस्तकों का विमोचन भी किया जाने वाला है। साथ ही तीन प्रदर्शनी भी लगाई जाने वाली है। फेस्टिवल का मकसद शब्दों के उत्सव को सबके साथ मिलकर मनाना है। पिछले साल की तरह इस बार भी फेस्टिवल को खास बनाने के लिए विभिन्न सब्जेक्ट के सत्रों को जोड़ा गया है। फेस्टिवल में हर उम्र के व्यक्ति के लिए निशुल्क प्रवेश भी रखा गया है।

कहा जा रहा है फेस्टिवल में इंग्लिश फिक्शन और नॉन फिक्शन का पुरस्कार नो वे आउट और द जर्नी ऑफ हिंदी लैंग्वेज जर्नलिज्म इन इंडिया को दिया जाने वाला है, जबकि हिंदी फिक्शन और नॉन फिक्शन का पुरस्कार ‘शहर से 10 किलोमीटर’ और ‘दिनांक के बिना’ को दिया जाने वाला है।

भजनलाल शर्मा के CM बनते ही बदला भरतपुर का नक्शा, नए मुख्यमंत्री के गांव में दुरुस्त हुई सड़क और पानी की व्यवस्था

घर के बाहर खड़ी थी कार और 175 किमी दूर कट गया टोल टैक्स, पीड़ित ने नितिन गडकरी को चिट्ठी लिख मांगी मदद

जन्मदिन के दिन भजन लाल शर्मा ने ली CM पद की शपथ, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा बने उपमुख्यमंत्री

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -