बगदाद से अमेरिका के कई नागरिक हुए लापता
बगदाद से अमेरिका के कई नागरिक हुए लापता
Share:

वॉशिंगटन : अमेरिका का कहना है कि उसके कई अमेरिकी नागरिकों को इराक की राजधानी बगदाद से अगवा किया गया है। इस बात की पुष्टि बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी बयान में की गई। अमेरिका के विदेश विभाग के अधिकारी का कहना है कि अगवा किए गए लोगों का पता लगाने के लिए हम इराकी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि विदेशों में रह रहे अमेरिकी नागरिकों की सरक्षा करना और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। दूसरी ओर इराकी सुरक्षा सूत्रों से आई खबरों के अनुसार, तीन अमेरिकी नागरिकों तथा एक इराकी ट्रांसलेटर को अगवा किया गया है।

हांलाकि अमेरिकी नागरिकियों ने इस संबंध में कोई जानकारी नही दी है कि कितने लोगों को अगवा किया गया है। बगदाद में एक इराकी अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार से तीन कांट्रैक्टर लापता है। जिस कंपनी में ये तीनों काम करते थे, उनके द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में भी कहा गया है कि उनके तीन कर्मचारी गायब है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -