राशि के अनुसार सावन में करें श्री हरी के मंत्रो का जाप
राशि के अनुसार सावन में करें श्री हरी के मंत्रो का जाप
Share:

सावन का महीना बहुत अच्छा और उपयोगी माना जाता है. इस महीने में भोलेनाथ का पूजन किया जाता है और इस महीने में भोले का पूजन बहुत अच्छे से करते हैं. वहीं इस महीने में भगवान विष्णु भगवान का भी पूजन होता है क्योंकि वह शिव को अपना आराध्य मानते हैं और भगवान शिव श्री हरि विष्णु को, इस कारण से कहते है जो भक्त इस माह में इन दोनों की पूजा करनी अति फलदायी मानी जाती है. इसी के साथ अगर आप इस सावन भगवान शंकर के साथ-साथ श्री हरि की भी कृपा पाना चाहते हैं तो आज यानि सावन के गुरुवार को अपनी राशि अनुसार इनके मंत्रों का जाप ज़रूर करें. जी हाँ, हम आपको बता दें ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन सभी मंत्रों को नवग्रहों की प्रतिकूलता दूर करने और अनुकूलता के लिए भी मंत्र श्रेष्ठ माना गया है और आज हम आपको मंत्र बताने जा रहे हैं.


यहां जानें अपनी राशि अनुसार विष्णु मंत्र-

मेष- ॐ ह्रीं श्रीं श्रीलक्ष्मीनारायणाय नम:.
वृष- ॐ गोपालाय उत्तरध्वजाय नम:.
मिथुन- ॐ क्लीं कृष्णान नम:.
कर्क- ॐ ह्रीं हिरण्यगर्भाय अव्यक्तरूपिणे नम:.
सिंह- ॐ क्लीं ब्राह्मणे जगदाधाराय नम:.कन्या- ॐ पीं पिताम्बराय नम:.
तुला- ॐ तत्वनिरंजनाय तारक रामाय नम:.
वृश्चिक- ॐ नारायणाय सूरसिंहाय नम:.
धनु- ॐ श्रीं देवकृष्णाय उर्ध्वजाय नम:.
मकर- ॐ श्रीं वत्सलाय नम:.
कुंभ- ॐ श्रीं उपेन्द्राय अच्युताय नम:.
मीन- ॐ क्लीं उद्धृताय उद्धारिणे नम:.

3 अगस्त को है हरियाली तीज, इन उपायों से करें अपने जीवन को सफल

हाथ में इस रेखा को देखकर पता कर सकते हैं आप, कब होगी आपकी शादी?

जिस पुरुष की छाती पर है बहुत बाल उसे जरूर पढ़नी चाहिए यह खबर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -