ग्वालियर।अपने रिश्तेदार का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे एक बुजुर्ग की जेब पर बदमाश ने हाथ साफ कर दिया, लेकिन वह रंगे हाथों पकड़ा गया. पकड़े जाने पर पब्लिक ने उसकी जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. बुजुर्ग केदार सिंह अपने एक रिश्तेदार का पोस्टमार्टम कराने के लिए जयारोग्य अस्पताल पहुंचे थे.
पोस्टमार्टम हाउस पर बुधवार को ज्यादा भीड़ थी. इसी भीड़ के बीच में से एक युवक ने उनकी जेब में हाथ डालकर रुपए निकाल लिए. रुपए निकलने का केदार सिंह को तुरंत अहसास हो गया और उन्होंने शोर मचा दिया. शोर मचते ही जेबकतरे ने भागना चाहा, लेकिन उसे पब्लिक ने पकड़ लिया.
जैसे ही युवक से रुपए बरामद हुए, वैसे ही वहां मौजूद लोगों ने जमकर उसकी पिटाई करना शुरू कर दी. इस बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई और बदमाश को पिटने से बचाया. उसे थाने लाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जेबकतरे का नाम सन्नी है और वह गोल पहाड़िया का रहने वाला है.