पश्चिम बंगाल में फिल्म 'पद्मावती' का होगा स्पेशल स्वागत
पश्चिम बंगाल में फिल्म 'पद्मावती' का होगा स्पेशल स्वागत
Share:

फिल्म पद्मावती को लेकर हो रहे विरोध थमने का नाम नहीं ले रहे है. जहां फिल्म को देश के 5 प्रदेश मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और गुजरात में बेन कर दिया है. वही हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, उनके राज्य में फिल्म पद्मावती और उसके कलाकारों का स्वागत है. इतना ही नहीं ममता ने कहा कि, वे बंगाल में फिल्म को रिलीज़ करने के लिए खास व्यवस्था भी करेंगी.

'इंडिया टुडे ईस्ट कॉनक्लेव' में ममता बनर्जी ने ऐसा कहा. ममता से ये पूछे जाने पर कि बाकि प्रदेशो में फिल्म पर बेन लगने के बाद क्या आपके प्रदेश में फिल्म के कलाकारों का स्वागत किया जायेगा. इस पर ममता ने कहा कि, ''अगर वह (भंसाली और निर्माता) किसी भी अन्य राज्य में पद्मावती को रिलीज नहीं कर पाते हैं तो हम हमारे राज्य में इसके लिए विशेष बंदोबस्त करेंगे.'' उन्होंने आगे कहा कि, ''इसमें बंगाल को खुशी होगी और गर्व होगा. संजय लीला भंसाली और उनकी फिल्म 'पद्मावती' की टीम का हमारे राज्य में स्वागत है.''

वैसे ममता इस मुद्दे पर पहले भी अपनी राय रख चुकी है. 20 नवम्बर को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, ''हम सुपर इमर्जेसी की निंदा करते हैं. फिल्म जगत के सभी लोगों को एक जुट होकर सामने आना चाहिए और इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए.''

बता दे काफी समय से करणी सेना सहित बीजेपी भी फिल्म के विरोधो में जुटी हुई है. प्रदर्शनकारियो की मांग है कि फिल्म में रानी पद्मिनी और अलाउद्दीन की कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है साथ ही फिल्म के ऐतिहासिक तथ्यों के साथ भी छेड़छाड़ की गई है. इसलिए वे सभी फिल्म के रिलीज़ पर बेन की मांग कर रहे है.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

‘फुकरे रिटर्न्स' का एक और नया गाना Release

ममता शूर्पणखा की कटी नाक को ना भूले- सूरज पाल अम्मू

मैं केवल लोगों को हंसाना चाहता हूं- कपिल शर्मा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -