झुग्गी में रहने वाले मजदूर परिवार को भेजा 5.53 लाख रुपए का बिजली बिल
झुग्गी में रहने वाले मजदूर परिवार को भेजा 5.53 लाख रुपए का बिजली बिल
Share:

मुम्बई: आमतौर पर हमारे घरों में आने वाले बिजली बिल की राशि जब औसत से थोड़ी भी ज्यादा आती है तो बिजली कम्पनी को न केवल कोसने लगते हैं, बल्कि शिकायत करने बिजली ऑफिस भी चले जाते हैं. यदि शिकायतकर्ता रसूखदार है तो मामला एडजस्ट कर लिया जाता है. लेकिन आज हम मुम्बई में झुग्गी में रहने वाले एक मजदूर परिवार को महाराष्ट्र बिजली विभाग द्वारा भेजे गए 5.53 लाख रुपए के बिजली बिल मामले से अवगत कराना चाहते हैं. जो बिजली विभाग की मनमानी और लापरवाही को दर्शाता है|

मिली जानकारी के अनुसार जरीना खान और उनका परिवार पिछले 30 सालों से पनवेल तालुका के वादघर गांव में रहता है. उनके घर दो मीटर हैं और महीने का बिल करीब 500 रुपए से 1500 रुपए के बीच आता है. उन्होंने बताया कि मार्च में बिजली विभाग के अधिकारी आए और उन्होंने बताया कि मीटर में कुछ गड़बड़ है और इसलिए उन्हें 5.53 लाख रुपए जमा करने होंगे और इतनी राशि का बिजली बिल भेज दिया|

जब उन्होंने बिजली दफ्तर के चक्कर लगाए और महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से ज्यादा बिल आने की शिकायत की तो उन्होंने बिल की राशि घटाकर 2 लाख 2 हजार रुपए कर दी. इतनी बड़ी राशि का बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाने पर बिजली विभाग ने उनके घर की बिजली काट दी है. जरीना अब इस मामले को कोर्ट में ले जानी की योजना बना रही हैं|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -