वाहन नहीं मिला तो खाट पर ले गये महिला का शव
वाहन नहीं मिला तो खाट पर ले गये महिला का शव
Share:

नई दिल्ली :  मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक महिला का शव खाट पर ले जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि महिला के परिजनों को अस्पताल प्रशासन ने शव वाहन देने से इनकार कर दिया था, इसके बाद परिजन मजबूरी में शव को पैदल ही खाट पर रखकर ले गये। मामला ताला गांव का बताया गया है।

जानकारी मिली है कि गांव की रहने वाली वृद्ध महिला पुनिया की जादू टोने के संदेह में मारपीट की गई थी। उसे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये थे लेकिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। चुंकि मामला पुलिस का था इसलिये चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये कहा था, इस पर परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिये शव वाहन उपलब्ध कराने के लिये कहा तो अस्पताल प्रबंधन ने इससे इनकार कर दिया।

हालांकि अस्पताल प्रबंधन का यह कहना था कि जिले में उपलब्ध दो शव वाहनों में से एक तो जिला अस्पताल में है और एक खरब पड़ा हुआ है, इसलिये वाहन नहीं है। ऐसी स्थिति में मृतका के परिजनों को खाट का सहारा लेना पड़ा और वे खाट पर ही शव को रखकर पैदल पोस्टमार्टम के लिये ले गये।

फिर बल्लियों के सहारे निकली शव यात्रा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -