भोपाल: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अतिथि शिक्षक की आत्महत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है. दअसल, दमोह जिले के फुटेरा फाटक रेलवे क्रॉसिंग पर रेल की पटरियों पर ट्रेन से कटे हुए एक व्यक्ति को लोगों ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी.
जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान दमोह के अतिथि शिक्षक और युवा कवी अभिषेक शर्मा के तौर पर की है. पुलिस ने जब छानबीन के दौरान आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो सब हैरान रह गए. अभिषेक बाकायदा धूप से बचने के लिए अपने चेहरे को ढककर बाइक से रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा, फिर उसने अपने बाइक को किनारे खड़ा किया और रेल लाइन को पार करते हुए
वहीं टहलने लगा.
वह एक बार लाइन के इस पार तो एक बार उस पार घूमता रहा. इस दौरान आसपास से अन्य लोग भी गुजर रहे थे, किन्तु किसी को ऐसा नहीं लगा की युवक अभिषेक कुछ कदम उठाएगा और देखते ही देखते अभिषेक तेज रफ्तार गुजर रही ट्रेन के सामने आ गया. घटना देखने के बाद हर कोई दंग रह गया और जल्दी ही फोन करके पुलिस को इस घटना की सूचना दी.
मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद बाज़ार में भी आई बहार, सेंसेक्स फिर एक बार 40 हज़ार पार
विदेश घूमने में इंटरनेशनल रोमिंग प्लान के साथ आएगा मजा
नोएडा में 550 कैदियों ने लिया तम्बाकू छोड़ने का संकल्प