मुंबई: शेयर बाजार ने शुक्रवार को कारोबार की आगाज़ बढ़त के साथ की. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 110.13 अंकों (0.28%) की मजबूती के साथ 39,942.10 पर खुला. जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.45 अंकों (0.35%) की वृद्धि के साथ 11,987.35 पर खुला.
सेंसेक्स 329.92 अंक (0.84%) की बढ़त और निफ्टी 84.80 अंक (0.71%) की मजबूती के साथ क्रमशः 39,831.97 अंक और 11,945.90 अंक पर बंद हुए. शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 24 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ, तो छह कंपनियों के शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, एनएसई पर 33 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तो 17 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हावी थी.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को केंद्रीय वित्त मंत्रालय का प्रभार दिए जाने के कयासों के बीच बाजार खुलने के कुछ ही वक़्त बाद सेंसेक्स ने एक बार फिर से 40 हजार का आंकड़ा पार कर लिया. इससे पहले 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन शेयर बाजार ने पहली बार 40 हजार का आंकड़ा पार किया था. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अकेले दम पर 303 सीटें हासिल की थी.
घरेलू मांग सामान्य रहने से खाद्य तेलों में नजर आया टिकाव
एनबीएफसी के लिये कर्ज प्रतिभूतिकरण की राहत अवधि तिथि में हुई बढ़ोतरी