मध्यप्रदेश चुनाव: हिंदुत्व पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेसी नेता ने ट्विटर पर दी सफाई, लिखा 'सत्यमेव जयते'
मध्यप्रदेश चुनाव: हिंदुत्व पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेसी नेता ने ट्विटर पर दी सफाई, लिखा 'सत्यमेव जयते'
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश समेत कुल पांच राज्यो में चुनाव के चलते नेताओं के बीच विवादित बयानबाजी का दौर जारी है. जिस तरह से एक के बाद एक नेता विवादित बयान दे रहे हैं, उसकी वजह से चुनावी माहौल में सरगर्मी बढ़ गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी ने जिस तरह से हिंदुत्व को लेकर विवादित बयान दिया था उस पर अब उन्हो्ंने सफाई दी है. उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है.

राजस्थान चुनाव: एक ही सीट पर आमने-सामने उतरे पति-पत्नी, साथ ही कर रहे चुनाव प्रचार

जोशी ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा मेरे बयान को तोड़मरोड़कर दिखाए जाने की सख्त निंदा करता हूं. तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए जोशी ने अपने बयान का टेप जारी कर दिया है. उनका कहना है कि मेरे बयान के एक हिस्से को दिखाकर लोगो के बीच मेरे खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी सफाई दी है, उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है,  जिसके अंत में लिखा है कि 'सत्यमेव जयते'

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा भारत है गुजराती गैंग के कब्जे में

आपको बता दें कि सीपी जोशी ने हिंदुत्व को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि हिंदुत्व के बारे में मात्र पंडित ही बात कर सकते हैं और उमा भारती व् नरेंद्र मोदी पंडित नहीं हैं, इसलिए वे हिंदुत्व के बारे में बात नहीं कर सकते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी जातिगत विवादित बयान दिया था, उनके एक वायरल वीडियो में उन्होंने कहा था कि अगर 90 फीसदी मुसलमान वोट नहीं डालता है को कांग्रेस को नुक्सान होगा.

खबरें और भी:-

सत्‍यव्रत चतुर्वेदी के बाद उनके बेटे नितिन को भी किया कांग्रेस पार्टी से बाहर

हर बार चुनाव में राम के नाम का कटोरा लेकर वोट मांगने निकल पड़ती है भाजपा- राज बब्बर

मध्यप्रदेश चुनाव: चुनावी माह में रिकार्ड तोड़ बिक रही शराब, हर दिन औसतन 64 हजार लीटर खपत बढ़ी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -