शिवपुरी-छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव दिल्ली भेजा
शिवपुरी-छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव दिल्ली भेजा
Share:

भोपाल : मध्यप्रदेश में चल रही मेडिकल कॉलेज के लिए मारामारी में सरकार ने शिवपुरी-छिंदवाड़ा के बजाय सतना-सिवनी का एमओयू प्रस्ताव भेजा था। परन्तु इसके लिए जब कांग्रसी सांसद व कमलनाथ व ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर राज्य सरकार के प्रस्ताव का विरोध किया था. तथा अब साफ हो गया है की इस पर चली लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार शिवपुरी और छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो गया है। व इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दोनों जगह मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए डीपीआर सहित एमओयू का ड्राफ्ट तैयार कर केन्द्र को भेजा है। केन्द्र से मंजूरी के बाद इन कॉलेजों को खोलने की तैयारी राज्य सरकार स्तर पर की जाएगी। 

केन्द्र प्रति मेडिकल कॉलेज 189 करोड़ के हिसाब से 75 प्रतिशत राशि यानि 283.5 करोड़ रुपए देगी, शेष राशि राज्य सरकार को खर्च करनी होगी। इन कॉलेजों के निर्माण को लेकर फिर से टेंडर बुलाए जाएंगे। यदि इस बार भी दरें अधिक आईं तो इनके निर्माण खुद करने का निर्णय सरकार ले सकती है। इस पूरी प्रक्रिया में चार से पांच माह का समय लग सकता है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -