style="text-align: justify;">जहा पूरी दुनिया हर क्षेत्र में आगे बढ़ चुकी है वही कुछ बाते ऐसी है जिनमे आज भी खुलकर बात नहीं की जाती है. दरसल विदेशों में भले ही समलैंगिक(गे) लोगों को मान्यता मिल गई है, लेकिन भारत में आज भी इन्हें अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता. इसलिए भारत में कोई खुलकर यह नहीं कहता कि वह 'गे' है. लेकिन हिंदी फिल्म अभिनेत्री और भाजपा की संसद किरण खेर का कहना है कि बॉलीवुड 'गे' लोगों से भरा पड़ा है, किरण हाल ही में समलैंगिक समुदाय के साथ जुड़ गई है. खबरों की माने तो किरण खेर का कहना है कि हमें किस काम में मजा आता है, ये हमारा व्यक्तिगत मामला है.
मेरे भी कई दोस्त 'गे' कम्युनिटी से हैं. लेकिन लोग इन्हें अच्छी नजरों से नहीं देखते और लोग इनका मजाक उड़ाते हैं. इसलिए मैं इनके समर्थन में खड़ी हुई हूं. किरण खेर को यकीन है कि एक दिन 'गे' लोगों को भी सामान्य रूप से देखा जाएगा. उन्होंने बताया, 'बॉलीवुड में बहुत सारे गे लोग हैं. गे लोगों से भरा पड़ा है बॉलीवुड, लेकिन वे खुलकर सामने नहीं आते. ऐसे लोगों को झूठ बोलना पड़ता है कि वे 'गे' नहीं स्ट्रेट हैं.