'जिसे पिता ने वर्षो में कमाया उसे बेटे ने मिनटों में गंवाया', ठाकरे पर दिग्गज नेता का तंज
'जिसे पिता ने वर्षो में कमाया उसे बेटे ने मिनटों में गंवाया', ठाकरे पर दिग्गज नेता का तंज
Share:

ठाणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता एकनाथ खड़से ने बीते रविवार को एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे वह सुर्ख़ियों का हिस्सा बन गए हैं। जी दरअसल बीते रविवार को उन्होंने कहा कि, 'निर्वाचन आयोग द्वारा शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न जब्त किया जाना 'दुर्भाग्यपूर्ण' है।' जी दरअसल शिवसेना संस्थापक दिंवगत बाल ठाकरे द्वारा पार्टी को खड़ा करने के लिए की गई मेहनत का संदर्भ देते हुए खड़से ने तंज कसा। उन्होंने कहा, ''जिसे हासिल करने के लिए पिता ने बड़ी मुश्किलों का सामना किया उसे बेटे ने राजनीतिक लड़ाई के चलते मिनटों में गंवा दिया।''

'मैं ब्रह्मा विष्णु महेश को कभी ईश्वर नही मानूंगा', दिल्ली के बाद लखनऊ में सैकड़ों लोगों ने ली शपथ

वह यही नहीं रुके बल्कि इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता खड़से ने कहा कि ''तीर और धनुष'' चुनाव चिह्न बाल ठाकरे के अथक प्रयास की वजह से लोकप्रिय हुआ था। जी दरअसल ठाणे के डोम्बिवली में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह सभी बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, ''वह (बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे) अपने चुनाव चिह्न के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन दो (उद्धव ठाकरे और शिवसेना बाकी और महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे) की लड़ाई में सबकुछ खो दिया जिसका नतीजा है कि चुनाव चिह्न जब्त हो गया। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।''

Video: अमिताभ बच्चन से नाराज हुईं पत्नी जया, बिग बी बोले- 'ये सार्वजनिक हो रहा है...'

आपको बता दें कि इन दिनों महाराष्ट्र में शिवसेना नाम और चिन्ह दोनों के लिए लड़ाई चल रही है, हालाँकि निर्वाचन आयोग ने इसे बदलने के लिए और ना इस्तेमाल करने के लिए कह दिया है। जी हाँ, निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर रोक लगा दी है।

अनंतनाग: सुरक्षा बलों ने ढेर किये 2 आतंकी, मुठभेड़ जारी

एशियाई चैम्पियनशिप में भारोत्तोलक झिली ने हासिल किया चौथा स्थान

फिल्मी दुनिया में छाने को तैयार हैं महेंद्र सिंह धोनी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -