लोकायुक्त छापा: पूर्व एग्रीकल्चर डायरेक्टर के यहां छापे में करोड़ो की प्रॉपर्टी का खुलासा
लोकायुक्त छापा: पूर्व एग्रीकल्चर डायरेक्टर के यहां छापे में करोड़ो की प्रॉपर्टी का खुलासा
Share:

मध्यप्रदेश/भोपाल : भोपाल में एक बार फिर लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी छापामार कार्यवाही के दौरान करोड़ो रूपये की संपत्ति का खुलासा किया है. खबर के मुताबिक लोकायुक्त टीम ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के पूर्व डायरेक्टर डी.एन. शर्मा के घर पर छापा मारा. तथा छापे के दौरान ही उनके पास से करोड़ो रूपये की प्रॉपर्टी पाई गई है. तथा उनके डी-19, 74 बंगला और एम्स के पास साकेत नगर में स्थित एमराल्ड पार्क A 116 स्थित घर पर भी टीम ने छापा मारा. इस कार्यवाही में अब तक शर्मा के तीन मकान, चार लग्जरी गाडिय़ां और करीब 5 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है। व इस दौरान लोकायुक्त की टीम को उनके घर से चार-पांच कंपनियों के कागजात भी बरामद हुए है। लोकायुक्त टीम का कहना है की हमे शर्मा की और कुछ और भी अन्य प्रॉपर्टी और टैक्स चोरी की डीटेल्स सामने आ सकती हैं। 

लोकायुक्त टीम शर्मा व उनके परिवार वालो से प्राइवेट कंपनियों में किये गए और भी इन्वेस्टमेंट की जानकारी निकाल रही है. लोकायुक्त टीम को इस इन्वेस्टमेंट के बारे में अपने सूत्रों से जानकारी मिली थी. शर्मा के पूर्व में एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर के पद पर रहते हुए इनके खिलाफ करप्शन की शिकायत बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल ने सितंबर 2014 में सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की थी। तथा फिर शिवराज ने शर्मा को इस पोस्ट से निष्कासित कर दिया था। छापे के दौरान शर्मा के दो बैंक लॉकर और सात अन्य अघोषित  बैंक अकाउंट मिले है. जिनकी टीम द्वारा जाँच पड़ताल की जा रही है.  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -