30 साल से कम उम्र भारतीय अमीरों की सूचि: फोर्ब्स
30 साल से कम उम्र भारतीय अमीरों की सूचि: फोर्ब्स
Share:

नई दिल्ली: फोर्ब्स इंडिया ने रिपोर्ट  "30 अंडर 30"  के तहत एक लिस्ट जारी की है, जिसमे भारत के उन नौजवान अमीरों के नाम हैं जो देश को आगे ले जाने के लिए नई दिशा में काम कर रहे हैं. फोर्ब्स ने इस लिस्ट को बनाते समय 15 कैटेगरीज़ को ध्यान में रखा है. जिसमे आर्ट एंड कल्चर, डिजाईन, इ-कॉमर्स, एंटरटेनमेंट, फैशनम म्यूजिक, मनोरंजन, कला, इंजीन‍ियर‍िंग, एजुकेशन, मेड‍िकल प्रमुख कैटेगरीज़ हैं. तो आइये जानते हैं उनके नाम:- 

1. भूमि पेडनेकर: इस बेहतरीन अभिनेत्री को तो आप सब जानते ही हैं, फिल्म दम लगा के हईशा में इनके अभिनय को बहुत सराहा गया था.

2. जुबिन नॉटियाल: गायक जुबीन  'बावरा मन', हम्मा सॉन्ग, जिंदगी कुछ तो बता, जैसे गाने गाकर इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुके हैं. 

3. हीना सिध्धू: पिस्टल शूटर हीना सिध्धू पहली भारतीय महिला हैं जो इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन में नंबर वन प्लेयर बनीं.
 
4. साहिल नायक: नायक एक बेमिसाल मूर्तिकार है, नाइक की कला राजनीति, आतंक समेत मानव जीवन में भयावह पहलु के लिए मूक गवाह है.

5. क्षितिज मारवा: 29 वर्षीय डिजाइन इनोवेटर क्षितिज ने दुनिया का पहला होलोग्राफिक एआर हेडसेट तैयार किया है. जो स्मार्टफोन के साथ काम करता है.

6. रंजन बोरडोली: 27 वर्षीय रंजन बोरडोली स्टूडियो बोरडोली के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. इन्होने पिछले अक्टूबर में बोरडोली फर्नीचर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार जीता था.

7. गौरव मुंजाल, रोमान सैनी, हिमेश सिंह: ये तीनों अनएकेडमी के को-फाउंडर हैं.  वो वीडियो के जरिए लोगों को फ्री शिक्षा देते हैं.

8. रोहित रामासुब्रमनियन, करन गुप्ता, हिमेश जोशी, अर्जित गुप्ता: ये नौजवान इकॉमर्स जेफो कंपनी के सह-संस्थापक हैं. यहां फर्नीचर और अन्य उपकरण को खरीदते व् बेचते हैं.

9. विक्की कौशल: फिल्म मसान के एक्टर विक्की कौशल भी इस लिस्ट में शामिल हैं. फिल्म मसान के लिए उन्हें कई अवॉर्ड मिल चुके हैं.

10. मिथिला पालकर: एक्ट्रेस मिथिला पालकर का 'कप सॉन्ग' काफी वायरल हुआ. जिसे 2.9 मिलियन व्यूज मिले और इंटरनेट सेंसेशनल बन गया. 

11. रणजीत प्रताप सिंह, सनकरणनारायण देवाराजन, प्रशांत गुप्ता और राहुल रंजन नसादिया टेक्नॉलोजी के सह-संस्थापक हैं. जो एक सेल्फ पब्लिशिंग पॉर्टल है.

12. तरुण मेहता और स्वाप्निल जैन ने ने एथर एनर्जी नाम का ऐप तैयार किया है. इस ऐप से 2000 से ज्यादा डॉक्टरों का पैनल जुड़ चुका है. 

13. भारतीय हॉकी गोलकीपर सवीता पुनिया अपने खेल के दम पर सुर्खियों में छाई रहती हैं.

14. हरमनप्रीत कौर भारतीय वुमन क्रिकेट टीम की शानदार प्लेयर हैं. वुमन्स वर्ल्ड कप में वो चर्चा में आई थीं.

15. ऐलेन अलेक्सेंडर कलीकल मशहूर 'कलीकल' के संस्थापक और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं.

16. टीम इंडिया के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह 2017 में टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने. वनडे में भी उन्होंने शानदार परफॉर्म किया.

17. आदित्य शर्मा मैकींजे एंड कंपनी के फाउंडर हैं. उन्हें उभरता हुआ कॉर्पोरेट लीडर माना जाता है.

18. श्रद्धा भंसाली कैंडी एंड ग्रीन की फाउंडर हैं. उन्होंने एक ऐसा रेस्टोरेंट एंड बार खोला है जो सिर्फ वेजीटेरियन लोगों के लिए है.

19. गौतम भाटिया उस टीम का हिस्सा हैं जो आधार एक्ट से संबंधित चुनौतियों को लेकर काम कर रही है.

20. चिराग छाजेर बर्मा बर्मा के को-ओनर हैं. इनका वेज, नो-एल्कोहल वाला रेस्टोरेंट व्यापार जगत में बहुत ही अच्छा बिजनेस कर रहा है.

21. सतीश कन्नान और एनबासेकर ने मिलकर डॉक्स ऐप नाम का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया है जिसमें 2000 से ज्यादा डॉक्टरों का पैनल जुड़ा है. इस ऐप की मदद से दुनिया भर के पेशेंट डॉक्टर से जुड़ सकते हैं.

22. दीपांजलि डालमिया ने हेल्थ केयर कंपनी "हे डे केयर" के नाम से शुरू की. दो साल के अंदर ही उनकी कंपनी ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.

23. रोहन एम गणपति और याशस कारानाम बैलाट्रिक्स एयरोस्पेस नाम की रिसर्च कंपनी के को फाउंडर हैं. इनकी कंपनी सैटेलाइट ले जाने वाले रॉकेट को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है.

24. पवन गुप्ता, निपुन गोयल, मुदित विजयवर्गीय ने ऐसा सोशल नेटवर्किंग ऐप तैयार किया है जिसकी मदद से दूरदराज के क्षेत्रों में बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज संभव हो सका है.

25. विदित आत्रे, संजीव बर्नवाल ने मीशो नाम की एक कंपनी की शुरुआत की. इससे छोटे दुकानदारों को सोशल मीडिया के जरिए अपना सामान बेहतर तरीके से बेचने का मौका मिलता है.

26. अंकित अग्रवाल और करन रस्तोगी ने मिलकर एनजीओ शुरू किया है. जिसका नाम हेल्प अस ग्रीन है. जो मंदिर और मस्जिद के वेस्ट फूल से लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बनाती है.

27. मनोज मीणा और सिबाब्रत दास एटमबर्ग टेक्नॉलोजी के को-फाउंडर हैं. जो आईओटी जैसी तकनीक के साथ मिलाकर स्मार्ट, इंटेलिजेंट और परस्पर जुड़कर काम करने वाले एप्लायंसेस लोगों को मुहैया कराना चाहते हैं.

28. जान्हवी जोशी और नुपुरा किर्लोस्कर ब्ली टेक इन्नोवेशंस नाम के एनजीओ की को-फाउंडर हैं. इनके एनजीओ ने बधिर डांसर्स को म्यूजिक फील कराने की दिशा में डिवाइस तैयार किया है.

29. सुहानी पारेख मिशो कंपनी की संस्थापक और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं.  इस कंपनी ने बहुत कम समय में अपनी जबरदस्त पहचान बना ली.

30. अभिनव पाठक, साकेत बीएसवी, योगेश घातुर्ले, सत्य नारायण पर्प्यूल के सह संस्थापक हैं. इन्होंने के ऐसा ऐप बनाया है जिसकी मदद से अब कस्टमर्स को बिलिंग के काउंटर पर नहीं लगना पड़ता है.

बाबा वीरेंद्र कांड : वकील को कोर्ट ने कहा जरा जबान संभालिये

पाक की धमकी, पहले कश्मीर फिर अमन

पाक की सियासत में पहली हिंदू महिला का ऐतिहासिक प्रवेश

 

  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -