नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण पर आई एक रिपोर्ट हमे चिंता में डाल सकती है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक साउथ एशिया में शहरीकरण के लाभ पर जारी की गई विश्व बैंक की इस रिपोर्ट में बताया गया है, कि 381 विकासशील देशो की नवीनतम सूची में दिल्ली की हालत अत्यधिक खराब है. व इसमें एक गौर करने वाली बात यह है की 20 में से 19 सबसे खराब प्रदूषित शहर साउथ एशिया से ही हैं. रिपोर्ट में कहा गया है की आने वाले दस वर्षो में राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के शिकार सबसे ज्यादा लोग होंगे.
राजधानी में लगातार वायु प्रदूषण का पैमाना काफी बड़ रहा है. और अगर इस पर काबू नही पाया गया तो वर्ष 2025 तक दिल्ली में वायु प्रदूषण के शिकार 32,000 लोग होंगे, इस पर चिंता व्यक्त करते हुए गैर सरकारी संगठन ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एनवारनमेंट’(सी एस ई) की कार्यकारी निदेशक अनुमिता रॉय चौधरी ने कहा की यह आंकड़ा राजधानी दिल्ली के लिए काफी गंभीर विषय है, इस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है. शोध में खुलासा हुआ है की हर वर्ष करीब 33 लाख लोग वायु प्रदूषण के शिकार हो जाते है. व देखा जाए तो प्रदूषण के कारण सबसे अधिक मौत भारत, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश में होती है.