दिग्विजय सिंह के आरोपों से भड़के CM शिवराज सिंह चौहान, अब किया पलटवार
दिग्विजय सिंह के आरोपों से भड़के CM शिवराज सिंह चौहान, अब किया पलटवार
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते रविवार को एक बयान में कहा है कि, 'उनकी सरकार ने प्रदेश में अब तक माफिया के कब्जे से करीब 1,000 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त कराई है।' जी दरअसल बीते रविवार को फूलबाग स्थित मैदान में आमसभा को संबोधित करने के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'प्रदेश में माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में (पिछले साल मार्च से लेकर अब तक) माफिया के कब्जे से करीब 1000 करोड़ रुपये की जमीनें मुक्त करवाई जा चुकी हैं।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी, क्योंकि ऐसा होने से ही लोग जबरन सरकारी जमीनों पर कब्जा नहीं कर पाएंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने यह भी स्पष्ट किया कि 'माफिया के खिलाफ भाजपा या कांग्रेस कार्यकर्ता देखकर नहीं होती है।' वहीं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'दिग्विजय सिंह की विश्वसनीयता नहीं है और आरोपों में दम नहीं है। इस समय पूरे प्रदेश में माफिया के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। एक-दो घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो सरकार और प्रशासन तुरंत कार्रवाई कर रही है।'

आगे आम सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'नशा मुक्ति अभियान में समाज का सहयोग लिया जाएगा। इस अभियान के बाद एक दिन ऐसा आएगा, जब शराब अपने आप बंद हो जाएगी। आधुनिक तकनीक के जरिए ग्वालियर के विकास पर पांच साल में 5,000 करोड़ रूपए खर्च किए जायेंगे।' इसके अलावा उनका यह भी कहा रहा कि, '105 वर्षों से संचालित हो रहा ग्वालियर का ऐतिहासिक एवं प्राचीन मेला 15 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस मेले में खरीदे गए वाहनों के पंजीयन शुल्क में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी।'

आज 10:30 बजे राज्यसभा में बोलेंगे PM मोदी, उत्तराखंड हादसे पर कर सकते हैं बात

MP के पूर्व सीएम कमलनाथ के भाई और भाभी की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

CM उद्धव ठाकरे को अमित शाह ने बताया झूठा, कहा- 'हम झूठ नहीं बोलते'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -