चारा घोटाला: लालू यादव ने मांगी थी बेल, मिली चार सप्ताह की अतिरिक्त जेल
चारा घोटाला: लालू यादव ने मांगी थी बेल, मिली चार सप्ताह की अतिरिक्त जेल
Share:

नई दिल्ली: चारा घोटाले में सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को लेकर दो बड़े फैसले किए गए है. लालू यादव को दिल्ली AIIMS में उपचार के लिए चार हफ्ते का और समय दिया गया है. इस कारण उनकी सजा को चार सप्ताह और बढ़ा दिया गया है. साथ ही लालू यादव फ़ोन कॉल मामले की जांच में अफसरों की लापरवाही सामने आई है, जिन पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.

दरअसल, दिल्ली के AIIMS में भर्ती लालू यादव की तबीयत फिलहाल स्थिर तो है, किन्तु उनके कुछ अंग ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों की टीम की सिफारिश के बाद जेल IG बिरेंद्र भूषण ने लालू यादव के बेहतर उपचार के लिए 4 हफ्ते की और सजा अवधि बढ़ा दी है. जेल सुपरिटेंडेंट हामिद अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया है कि लालू यादव को एक महीने के लिए IG जेल के द्वारा उपचार के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया था, किन्तु AIIMS के डॉक्टरों की टीम ने लालू के इलाज के लिए 3 से 4 हफ्ते का और वक़्त मांगा, जिसे जेल आईजी ने स्वीकार कर लिया. उनके बेहतर इलाज के लिए 4 सप्ताह का और सजा अवधि बढ़ाई गई है.

वहीं, लालू प्रसाद यादव के मोबाइल पर बातचीत मामले में पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई होगी. लालू की सुरक्षा में जो पुलिसकर्मी और अधिकारी लगाए गए थे, उनकी लापरवाही सामने आई है. लालू यादव के फोन प्रकरण को लेकर जेल आईजी के साथ ही जिला प्रशासन ने भी जांच बैठाई थी. जेल प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है.

पीएम मोदी बोले- भारत से कोरोना वैक्सीन लेकर दुनियाभर में जा रहे विमान, खाली नहीं आ रहे...

तमिलनाडु भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर लगाए आरोप

किसानों के कन्धों पर विपक्ष की सियासत, प्रियंका-जयंत-केजरीवाल के बाद अब अखिलेश की 'किसान पंचायत'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -