हीरो से 20 पर्सेंट ज्यादा देने पर भी नहीं मिलता वो दर्जा: कृति सैनॉन
हीरो से 20 पर्सेंट ज्यादा देने पर भी नहीं मिलता वो दर्जा: कृति सैनॉन
Share:

बॉलीवुड की एक्ट्रेस कृति सैनॉन ने हाल ही में फिल्मों में एक्ट्रेस को कम दर्जा मिलने के बारे में बात की है. जी दरअसल वह इन दिनों अपनी फिल्म पानीपत को लेकर सुर्खियो में है और इस फिल्म में कृति पार्वती बाई का किरदार में नजर आने वाली हैं. ऐसे में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए वह हाल ही में हुए एक इवेंट में पहुंची जहां उन्होनें अपने इस किरदार को लेकर बात की. जी दरअसल बीते दिनों से कृति के किरदार को बाजीराव मस्तानी के काशीबाई के किरदार से मिलाया जा रहा है लेकिन इस बारे में कृति ने हाल ही में कहा कि, ''मुझे खुद काशी बाई, पद्मावती और मस्तानी के बारे में इतना पता नहीं था. मुझे विश्वास है कि ऐसे किरदार जरूर होंगे. अब जैसे हमारी फिल्म में जीनत मैम (जीनत अमान) सकीना बेगम का किरदार निभा रही हैं. यह भी अपने आप में बहुत ही अहम किरदार है, तो मेरे कहने का मतलब यह है कि कई महत्वपूर्ण महिला किरदार भी हैं, इतिहास में. हमें उन्हें ढूंढकर परदे पर लाना है.''

इसी के साथ उन्होंने कहा, ''बॉलीवुड इंडस्ट्री में हीरो से ज्यादा फिल्में करने के बावजूद भी हीरोईनों के साथ भेदभाव चलता ही रहता है. मेरी फिल्मो में नायिका का रोल हल्का-सा स्ट्रॉन्ग था. ऐसे में मैनें जहां हीरो ने 40 प्रतिशत काम किया तो वही मैनें फिल्म में 60 प्रतिशत काम किया है.इसके बावजूद कोई भी फिल्म हीरो के नाम से जानी जाती है ये तो भेदभाव ही है.''

इसी के साथ आगे कृति कहती है कि, ''मैं सोचती हूं कि वो दिन कब आएगा, जब हीरोइनों को लेकर लोगों की यह सोच बदलेगी और बड़े-बड़े मेल ऐक्टर्स हमें सपोर्ट करेंगे. मेल ओरिएंटेड फिल्मों में आपको बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज दिखेंगी. मगर वहीं फीमेल ओरिएंटेड फिल्म में आपको हीरो के रूप में वैसा बड़ा नाम नहीं दिखेगा. मुझे लगता है कि इस अंतर की इस खाई को हमें पाटकना होगा.'' आप सभी को बता दें फिल्म पानीपत 6 दिसंबर को रिलीज होगी.

तीसरे हफ़्ते में भी बाला की मजबूती बरक़रार, जानिए 19 दिन की कमाई

वरुण के साथ शशांक खेतान की अगली फिल्म में नजर आएँगी यह दो हीरोइन

मलयालम में भी गाना गाती नजर आयी रानू मंडल, विडियो हुआ वायरल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -