रूपये नहीं मिले तो खत्म कर ली जिंदगी
रूपये नहीं मिले तो खत्म कर ली जिंदगी
Share:

नई दिल्ली :  केरल में एक बुर्जुग ने इसलिये अपनी जिंदगी खत्म कर ली क्योंकि उसके जमा रूपये को बैंक ने देने से इनकार कर दिया था। चुंकि बुर्जुग को रूपये की सख्त जरूरत थी, इसलिये उसने बैंक अधिकारियों से भी निवेदन किया, बावजूद इसके जब उसकी अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की तो फिर आत्महत्या का कदम उठा लिया।

पुलिस के अनुसार पांबा घाटी के चेरूविल्लाइल क्षेत्र में रहने वाले 73 वर्ष के ओमानकुट्टन पिल्लई ने एक स्थानीय सहकारी बैंक में पांच लाख रूपये जमा किये थे। वह अपने रूपये वापस लेने के लिये बैंक गया था तो उसे यह कहा गया कि सरकारी नियमों के कारण उन्हें उनका रूपया नहीं मिल सकता।

बताया गया है कि बैंक से मिले जवाब के बाद वह अवसाद में आ गया तथा घर आकर फांसी लगाकर आत्महत्य कर ली। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से लोगों की परेशानी में इजाफा हो गया है। एटीएम और बैंकों में लगी लोगों की कतार इस बात का सबूत है कि लोग कितना परेशान हो रहे है। लोगों के बीच विवाद होने संबंधी जानकारी भी सामने आ रही है।

4 माह तक झेलना होगी नोटबंदी की समस्या

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -