कोरोना की मार, अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर लगी लंबी कतार
कोरोना की मार, अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर लगी लंबी कतार
Share:

बैंगलोर: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना वायरस का बेहद डरावना रूप देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के चलते बेंगलुरु में इतनी मौतें हुई हैं कि इलेक्ट्रिक शव दाह गृह में अंतिम संस्कार के लिए कतार लगानी पड़ रही है. शहर के विभिन्न इलाकों से आ रहीं एंबुलेंस लाइन लगाकर इलेक्ट्रिक शव दाह गृह के बाहर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रही हैं, ताकि वो अंदर जा सकें और शव को उतार सकें.

बेंगलुरु के इस इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में कोरोना वायरस और दूसरे कारणों से हुई मौतों के बाद डेड बॉडीज को अंतिम संस्कार के लिए लाया जाता है. इलेक्ट्रिक शव दाह गृह में काम करने वाले लोगों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से हुई मौत की बॉडी का अंतिम संस्कार करने के बाद दूसरी बॉडी को लाने के बीच कुछ समय लगता है. इसलिए समय और अधिक खर्च होता है.

बृहत बैंगलोर महानगर पालिका (BBMP) के आंकड़ों के मुताबिक, इस क्षेत्र में 1 मई 2020 से लेकर 17 जुलाई 2020 तक 4 हजार 278 लोगों की जान गई है. इस आंकड़े में कोरोना से हुई मौतों के अतिरिक्त दूसरे कारणों से हुईं मौतें भी शामिल हैं. कर्नाटक में कोरोना वायरस से पीड़ित कुल मरीजों की तादाद 59652 हो गई है. यहां पर कोरोना के सक्रीय मामलों की संख्या 36637 है. यहां अबतक 21775 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 1240 लोगों की मौत हुई है.

ज्वेलर्स ने आपदा को अवसर में बदला, ऑनलाइन माध्यम से जमकर बेच रहे सोना

कोरोना काल में भविष्य का डर ! इस पेंशन स्कीम से जुड़े 1.03 लाख नए सदस्य

डीजल की कीमत में फिर लगी आग, लगातार 19वें दिन स्थिर पेट्रोल के दाम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -