सोनी टेलीविजन पर प्रसारित हो रहे 'द कपिल शर्मा शो' जिसमे की अभी तक हमे देखने को मिला है की शो पर अभी तक बॉलीवुड, क्रिकेटर के साथ ही साथ और भी बहुत सी दिग्गज शख्सियतें नजर आ चुकी है. गौरतलब है कि जिस तरह से कलर्स चैनल पर कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' शो के बंद हो जाने के बाद दर्शकों को कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो का बेसब्री से इंतजार था.
उसके बाद से ही कपिल का यह शो दर्शकों के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है. अब सुनने में आ रहा है की कपिल के इस शो पर अब हमे बॉलीवुड की नई नवेली शादीशुदा जोड़ी करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु नजर आने वाले है. कपिल के इस शो के सेट से सूत्र ने कहा, 'करण और बिपाशा 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर दिखाई देंगे.
इस खास एपिसोड की शूटिंग जल्द होगी. वहीं कपिल और उनकी टीम का कहना है कि यह एपिसोड हंसी और रोमांस से भरपूर होगा.' तो इस बार कपिल के शो पर इस रोमांटिक कपल की एंट्री शो के माहौल को रामांटिक बना देगी. वैसे भी बिपाशा व करण अपनी शादी के बाद पहली बार कपिल के इस शो पर नजर आने वाले है.