style="text-align: justify;">
मुंबई : आज इंडिया में यदि कोई टीवी शो चल रहा है तो वो है टीवी का पॉपुलर शो "कॉमेडी नाइट्स विद कपिल". जो अब एक नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने को तैयार है. लाफ्टर से भरे इस शो में नया फ्लेवर डालने के लिए, शर्मा फैमिली ने एक साल का लीप ले लिया है.
लीप के बाद शो के होस्ट कपिल शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा पापा बने नजर आएंगे. "कॉमेडी नाइड्स" के सेट की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कपिल शर्मा हाथों में आपको एक बच्चा लिए दिखाई दे रहे हैं. रविवार 26 अप्रैल को टेलिकास्ट होने वाले इस एपिसोड में अक्षय कुमार और श्रुति हासन भी दिखेंगे.
दोनों स्टार्स अपनी फिल्म "गब्बर इज बैक" को प्रमोट करते नजर आएंगे. तस्वीरों से साफ है कि, पहले तो अक्की-श्रुति ने कपिल को इन नए बदलाव के लिए बधाई दी होगी, फिर टीम के साथ जमकर मस्ती भी की होगी. शो में श्रुति अपनी सिंगिंग का जादू चलाती दिखेंगी. वहीं, अक्षय टीम मेंबर्स गुत्थी, पलक और दादी के साथ फुलऑन मस्ती करेंगे.