हिंदुत्व को लेकर कन्हैया कुमार ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?
हिंदुत्व को लेकर कन्हैया कुमार ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और JNU के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार ने हिंदुत्व को लेकर दिया एक बयान दिया है। कन्हैया ने कहा कि हिंदुत्व कोई फेयर एंड लवली क्रीम नहीं है कि सर्दी आएगी तो होंठ पर अलग लगाएंगे और पैर पर अलग लगाएंगे। उन्होंने कहा है कि हिंदुत्व एक विचारधारा है। यह सियासी विचारधारा है। 

शुक्रवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार ने हिंदुत्व को लेकर यह बात कही। बता दें कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा में कन्हैया कई दिनों से साथ चल रहे हैं। कन्हैया कुमार ने कहा कि, 'व्हाट्सऐप के माध्यम से आज जो हिंदुत्व समझाया जा रहा है और जिस प्रकार से इसे शॉफ्ट व हार्ड के रूप में पेश किया जा रहा है, यह अलग ही है। जहर तो जहर ही होता है। चाहे वह सांप का हो या उसके बच्चे का। कोई भी विचारधारा, जो धर्म के नाम पर एक-दूसरे को लड़ाती हो, वह धार्मिक नहीं हो सकती है। धर्म का एकमात्र उद्देश्य मानव मात्र की मुक्ति है।'

कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में पिछले 45 वर्ष में सबसे अधिक बेरोजगारी है। हमारे पब्लिक सेक्टर को रोज़ाना बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि, 'देखिए कि LIC का कितना शेयर अडाणी के पास है और वो विश्व के सबसे रईस व्यक्ति बनने वाले हैं। आपका पैसा लेकर कोई दौलतमंद बन रहा है और आपके बच्चों को नौकरी नहीं मिल रही। इसलिए यह हार्ड और शॉफ्ट की बात नहीं है, बात तो वास्तविकता की है। आपको सच देखने की आवश्यकता है।'

लोक अदालत में हुआ कई मामलों का निराकरण

संसद के शीतकालीन सत्र में क्यों हिस्सा नहीं लेंगे राहुल गांधी ?

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक लाख 61 हजार रूपये के शराब और वाहन जब्‍त

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -