डोडा में शिक्षकों ने छात्रों को ‘राष्ट्रगान’ गाने से रोका
डोडा में शिक्षकों ने छात्रों को ‘राष्ट्रगान’ गाने से रोका
Share:

जम्मू : खबर आ रही है की जम्मु कश्मीर के डोडा के भागवा में एक हायर सेकेंड्री स्कुल में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने डोडा के डीसी कार्यालय मार्च करते हुए पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। इन छात्र छात्राओं की शिकायत थी की स्कूल में मॉर्निंग असेंबली के दौरान राष्ट्रगान गाने पर उनके साथ मारपीट की गई और ऐसी हरकत दोबारा करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। ऐसी खबर है की डोडा के भागवा इलाका में पिछले कई सालों से राष्ट्रगान नहीं गाया जा रहा था। क्योंकि कभी ये आतंक का गढ़ था. और यहां पर राष्ट्रगान न गाने के लिए धमकी दी गई थी. परन्तु धीरे धीरे हालात सुधरे व छात्र छात्राओं में फिर से इसके लिए जज्बा जागा. व इस बार के 15 अगस्त की तैयारी के लिए कुछ छात्रों ने जब राष्ट्रगान तैयार किया तो कुछ टीचरों ने इसे बंद करने को कहा यह घटना 14 अगस्त की है।   परन्तु वहां के टीचर के चलते ऐसा नहीं हो पाया। 

कुछ टीचरों ने इस पर आपत्ति जताई और राष्ट्रगान नहीं गाने दिया। इसी को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया और प्रशासन से इन लोगों पर कारवाई करने की मांग की। तथा इसके लिए छात्र छात्राओं ने स्कूल की मॉर्निंग असेंबली में राष्ट्रगान को गाने से रोकने के खिलाफ करीब पंद्रह किलोमीटर लंबा मार्च निकाला व डोडा डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस के बाहर छात्र छात्राओ ने 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए. इस बाबत डिप्टी कमिश्नर ने इसके लिए एक 3 सदस्यीय टीम का गठन करते हुए इसकी जाँच का जिम्मा सीईओ को सौंपा है. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -