दूसरे पठानकोट हमले की योजना बना रहा जैश

नई दिल्ली : अभी एक बार हुए पठानकोट हमले के दोषियों को सजा भी नहीं मिली कि जैश-ए-मोहम्मद दूसरे पठानकोट हमले की साजिश रचने लगा है। खबरों के अनुसार, जैश के स्लीपर सेल कुछ इलाकों में फिदायीन हमले की योजना बना रहे् है। इस काम में उनकी मदद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और इंडियन मुजाहिद्दीन कर रहा है। उत्तर भारत में संभावित फिदायीन हमलों से संबंधित ये खुफिया रिपोर्ट सेना ने पंजाब सरकार को दी है।

सेना से मिली रिपोर्ट को सरकार ने गंभीरता से लिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जैश का कमांडर अवैस मोहम्मद को मलेशिया भेजा गया है, जहां से उसे फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत में प्रवेश कराने की योजना बनाई गई है, ताकि वो यहां अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे सके। बता दें कि अवैस पाकिस्तान के ओकरा का रहने वाला है।

उसे ही भारत में हमले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत पर हमले के लिए पाकिस्तान के पंजाब औऱ खैबर पख्तूनवा में तीन ऑफिस बनाए गए है। इस काम के लिए जैश नए आंतकियों की भर्ती भी कर रहा है औऱ उन्हें ट्रेनिंग कैंपो में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -