बॉलीवुड में जैकलीन फर्नांडिस को खूबसूरती की दुकान के नाम से भी जाना जाता है. हर कोई इनसे मिलना चाहता है लेकिन ये मोहतरमा तो किसी विदेशी मेहमान का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है. और क्या आप जानते है ये कौन है...?
जी हाँ हम बात कर रहे हॉलीवुड रेपर सिंगर जस्टिन बीबर की जिनका इंतज़ार आज पूरा देश कर रहा है. हम आपको बता दे की जस्टिन पहली बार भारत में अपना परफॉर्म करेंगे यह उनका पहला कॉन्सर्ट रहेगा.
अब सबसे बड़ी चौकाने वाली बात यह है कि जस्टिन कि मेहमान नवाजी पूर्व मिस श्री लंका और भारतीय एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस करेंगी. वे जस्टिन को बहरत कि कई खूबसूरत जगहों पर घूमने भी ले जाएँगी. साथ ही उनके साथ लॉन्ग ड्राइव पर भी जाने का प्लान बना रही है जैकलीन. हम आपको जानकारी दे दे जस्टिन के लिए भारतीय लजीज खाने का इंतज़ाम भी जैकलीन खुद अपनी होटल में कर रही है.
मेरे लिए यह एक रोचक विषय था....
सरकार3 पर बॉम्बे हाईकोर्ट की टेढ़ी नजर...