अमेरिका-भारत के संबंधों से नहीं पड़ता फर्क
अमेरिका-भारत के संबंधों से नहीं पड़ता फर्क
Share:

लाहौर: एक ओर जहां पाकिस्तान ने चीन के रास्ते से भारत के लिए एनएसजी में सदस्यता को लेकर रोड़े अटकाए वहीं अब पाकिस्तान का यह कहना था कि वह भारत और अमेरिका के संबंधों से चिंतित नहीं है. उसके लिए इस तरह की बातें मायने नहीं रखती हैं। वह अमेरिका और भारत से समान महत्व के संबंध रखता है। दरअसल सरताज अजीज ने इस दौरान कहा कि दक्षिण एशिया और पूर्वी एशिया को लेकर भारत महत्वपूर्ण भागीदारी रखता है। तो दूसरी ओर पश्चिम एशिया और मध्य एशिया को लेकर पाकिस्तान भी प्रमुख है।

अजीज का कहना था कि जिस तरह से अफगानिस्तान का महत्व है उसी तरह से पाकिस्तान भी महत्वपूर्ण है। इस मामले में अजीज ने कहा कि अमेरिका एक अलग ही देश है। यह आर्थिक और दूसरे मसले पर भारत के साथ बन सकता है मगर अन्य देशों के साथ उसके संबंध भी आवश्यक हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका और भारत के संबंधों के कारण किसी तरह का तनाव न हो और सैन्य अंतर न बढ़े। यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर पाकिस्तान अपनी कार्रवाई जरूर कर सकता है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -