ISL 6: तीसरी जीत के बाद चेन्नइयन एफसी का सफर जारी, हैदराबाद की उम्मीदें हुई खत्म
ISL 6: तीसरी जीत के बाद चेन्नइयन एफसी का सफर जारी, हैदराबाद की उम्मीदें हुई खत्म
Share:

 शुक्रवार को चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने हैदराबाद एफसी पर मिली 3-1 की जीत के साथ खुद को हीरो इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में अपनी जगह को  बनाए रखा है. इस हार के बाद हालांकि हैदराबाद का प्लेऑफ में जाना सम्भव नहीं हो पाया हैं. लगातार दो हार के बाद जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में मिली इस जीत ने चेन्नइयन एफसी को 12 अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर पहुंचा दिया है. यह उसका 11वां मैच था. उसके खाते में तीसरी जीत आई है. दूसरी ओर, 12 मैचों में निजाम्स नाम से मशहूर मेजबान टीम को नौवीं हार का सामना करना पड़ा है और वह पांच अंकों के साथ अब भी अंतिम स्थान पर है.

इस मैच में चेन्नइयन के लिए रफाएल क्रिवेलारो ने 40वें तथा नेरीजुस वाल्सकिस ने 43वें तथा 65वें मिनट में गोल किए. निजाम्स के लिए एकमात्र गोल मार्सेलिन्हो लीते परेरा ने 88वे मिनट में किया. पहला हाफ पूरी तरह चेन्नइयन एफसी के नाम रहा. उसने 2-0 की बढ़त के साथ इस हाफ की समाप्ति की. उसके लिए मैच का पहला गोल 40वें मिनट में रफाएल क्रिवेलारो ने किया जबकि दूसरा गोल नेरीजुस वाल्सकिस ने 43वें मिनट में किया. पहले गोल में जहां वाल्सकिस का एसिस्ट रहा वहीं दूसरे गोल में आंद्रे शेम्ब्री ने वाल्सकिस को गोल करने में मदद की.

हैदराबाद की टीम पहले हाफ की गलतियों से सबक नहीं ले पाई और दूसरे  हाफ के 65वें मिनट में एक बार फिर गलती कर बैठी और वाल्सकिस ने गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया. इस गोल में क्रिवेलारो की भी भूमिका रही. तोहफे के तौर पर मिली गेंद को वाल्सकिस ने क्रिवेलारो को पास किया और फिर क्रिवेलारो ने उसे वाल्सकिस को दे किया. वाल्सकिस ने बिना कोई गलती किए गेंद को पोस्ट में डाल दिया. मार्सेलिन्हो ने 88वें मिनट में हैदराबाद के लिए सांत्वना देने वाला गोल जरूर किया लेकिन इससे किसी फैन को शायद खुशी नहीं हुई क्योंकि अब तक अच्छा खेलने वाली टीम इस बार घर में ही खराब टूर्नामेंट खेलकर बाहर जाने को मजबूर हुई. 

'द वाल' राहुल द्रविड़ का जन्मदिन आज, सचिन ने दी बधाई, सहवाग ने बताया मिक्सर ग्राइंडर...

कई साल बाद मैदान पर फिर लौटा ये खिलाड़ी, आते ही बनाया नया रिकॉर्ड

INDvSL: दुनिया के सभी कप्तानों को पछाड़, कोहली ने रचा इतिहास

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -