आईएसआईएस ने बगदाद पर बरसाया कहर, 119 लोगों की मौत 200 से ज्यादा हताहत
आईएसआईएस ने बगदाद पर बरसाया कहर, 119 लोगों की मौत 200 से ज्यादा हताहत
Share:

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में आतंकी संगठन आईएसआईएस की ओर से हमला कर दिया गया. इस हमले में 200 लोग घायल हो गए. दूसरी ओर करीब 119 लोगों की मौत हो गई. हमले को लेकर रमदान के व्यस्ततम शाॅपिंग क्षेत्र को टारगेट कर दिया गया. दरअसल यह हमला कर्रादा क्षेत्र में हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार हमला फ्रीज से लदे ट्रक में हुआ. ट्रक में विस्फोट हुआ और आसपास का क्षेत्र भी प्रभावित हुआ. इस दौरान जानकारी मिली कि यह आत्मघाती विस्फोट था।

दरअसल पवित्र माह रमजान के तहत कर्रादा क्षेत्र में खासी चहल-पहल रही. उल्लेखनीय है कि रमजान माह के दौरान यहां पर बड़े पैमाने पर लोग इफ्तारी करते हैं. मीडिया एजेंसीज़ से मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो कर्रादा के प्रमुख बाजार में हुआ।

यह हमला इतना जबरदस्त था कि वहां पर 4 इमारत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है. उल्लेखनीय है कि जून वर्ष 2014 में इराक के उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्र में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक ने स्वयं को मजबूत करने के लिए इस तरह का रास्ता अपनाया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -