आतंकियों के निशाने पर दिल्ली, संसद में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों की छुट्टियां रद्द
आतंकियों के निशाने पर दिल्ली, संसद में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों की छुट्टियां रद्द
Share:

नई दिल्ली : भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राईक किए जाने के बाद पाकिस्तान जैसे बौखला गया है। पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन दे रहा है और उसे भारत के खिलाफ कश्मीर और अन्य सीमा क्षेत्रों की ओर से धकेल रहा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जैश-ए-मोहम्मद को भारतीय संसद पर हमला करने का निर्देश दिया।

दरअसल भारतीय खुफिया एजेंसीयों को इस मामले में जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन संसद पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं यदि उनका यह टारगेट चूक जाता है, तो आतंकी दिल्ली सचिवालय को अपना निशाना बना सकते हैं। आतंकी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर लोटस टेंपल समेत कई क्षेत्रों को अपना निशाना बना सकते हैं। इतना ही नहीं दिल्ली के भीड़ वाले क्षेत्र व शाॅपिंग माॅल को भी आतंकी टारगेट पर रखे हुए हैं।

खुफिया जानकारी के बाद यह बात सामने आई है कि संसद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। दूसरी ओर संसद की सुरक्षा को और पुख्ता बनाया जा रहा है। सुरक्षाबल के पास तो आधुनिक हथियार हैं लेकिन पुलिस को भी आधुनिक हथियारों से लैस कर दिया गया है। सुरक्षाकर्मियों को इंसास रायफल्स दी गई हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -