जानिए क्या है इंटरनेशनल एमी टेलीविजन अवार्ड, भारत की इस वेबसीरीज को मिली नॉमिनेशन
जानिए क्या है इंटरनेशनल एमी टेलीविजन अवार्ड, भारत की इस वेबसीरीज को मिली नॉमिनेशन
Share:

दुनिया में एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड टेलीविजन का अकादमी पुरस्कार है. एमी अवॉर्ड दुनिया के बड़े टेलीविजन निर्माण पुरस्कारों में माना जाता है. इसमें 8 मेन केटेगरी है, जिनमें कई सारी सब केटेगरी होती है. इसमें इंट्रैक्टिविटी, रिफरेंसेज, एक्सटरनल लिंक जैसी मुख्य केटेगरी में कई सब केटेगरीज हैं. जिनमें आर्ट प्रोग्रामिंग, बेस्ट परफॉर्मेंस एक्टर, कॉमेडी, डॉक्टूमेंट्री, ड्रामा सीरीज, टीवी मूवीज, मिनी सीरीज जैसी कई सब केटेगरीज है.

डेनियल क्रेग्स की आखिरी बॉन्ड मूवी हो सकती है, 'कोई समय नहीं'

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इनके अलावा किड्स सीरीज, जर्नलिज्म कैटेगरी में न्यूज, करेंट अफेयर्स, डिजिटल प्रोग्राम फॉर चिल्ड्रेन एंड यंग पीपुल जैसी केटेगरी भी इसमें शामिल हैं. इसके अलावा ऑनरी कैटेगरी में फाउंडर और डायरेक्टरेट अवॉर्ड भी इसमें शामिल है.

मेक्सिको में टाइलर पेरी का धमाल, युगल को बनाया बंधक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल एमी अवॉर्ड्स का 47वां संस्करण सेरेमनू न्यूयॉर्क के हिल्टॉन होटल में आयोजित हो रहा है. यह एमी अवॉर्ड्स भारत के लिए भी बेहद खास है क्योंकि इस साल एमी अवॉर्ड्स में इंडियन वेबसीरीज ने भी अपनी जगह बनाई ङै. नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स और अमेजन प्राइम की लस्ट स्टोरीज को नॉमिनेट किया गया है. सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सेक्रेड गेम्स के सेकंड सीजन को बेस्ट ड्रामा कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन मिला हैं. वहीं राधिका आप्टे लस्ट स्टोरीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है.

स्विफ्ट ने तोड़ा माइकल जैक्सन का रिकॉर्ड, जीत चुकीं हैं सबसे ज्यादा अवार्ड

अगर आपको नही पता तो बता दे कि एमी अवॉर्ड्स ने सितंबर में ही नॉमिनेशन का एलान कर दिया था. इसमें इस साल 21 देशों की 11 केटेगरी नॉमिनेशन हुआ है. इनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजिल, कनाडा, कोल्बिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हंग्री, इंडिया, इजराइल, नीदरलैंड, सिंगापुर समेत कई देश शामिल हैं.

फिल्म 'टर्मिनेटर डार्क फाइट ड्यूरेट वर्क डर्टीम मिलर' पर लिख सकते है किताब

 

RKellys प्रेमिका गायक के बारे में खोले कई राज

केट, ओलिवर हडसन ने मां गोल्डी हवन को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -