स्विफ्ट ने तोड़ा माइकल जैक्सन का रिकॉर्ड, जीत चुकीं हैं सबसे ज्यादा अवार्ड
स्विफ्ट ने तोड़ा माइकल जैक्सन का रिकॉर्ड, जीत चुकीं हैं सबसे ज्यादा अवार्ड
Share:

हॉलीवुड में बीते रविवार रात हुए अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स (एएमए) सेरेमनी में सिंगर टेलर स्विफ्ट 6 कैटेगरी में सम्मानित किया गया. जंहा उन्हें आर्टिस्ट ऑफ दि ईयर, पसंदीदा फीमेल आर्टिस्ट, पसंदीदा समकालीन एडल्ट आर्टिस्ट और आर्टिस्ट ऑफ दि डेकेड अवॉर्ड दिया गया. पसंदीदा म्यूजिक वीडियो कैटेगरी में उनके उनका सॉन्ग 'यू नीड टू कॉम डाउन' और पसंदीदा एल्बम कैटेगरी में उनके एल्बम 'लवर' को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. 

सबसे ज्यादा एएमए जीतने वाली सिंगर: मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दें कि 29 साल की स्विफ्ट ने अपने 15 साल के करियर में 29 एएमए अपने नाम कर लिए हैं. इसके साथ ही वे दिवंगत पॉप सिंगर माइकल जैक्सन  को पीछे छोड़ते सबसे ज्यादा एएमए जीतने वाली सिंगर बन गई हैं. जैक्सन को उनके करियर में कुल 24 एएमए मिले थे. 

मां की आंखों में दिखे खुशी के आंसू: वही सूत्रों कि मने तो जब स्विफ्ट को आर्टिस्ट ऑफ दि डेकेड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तो उनकी मां एंड्रिया स्विफ्ट खुशी के मारे रो पड़ीं. एंड्रिया ब्रैस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. बावजूद इसके वे अपनी बेटी का परफ़ॉर्मेंस देखने एएमए में पहुंची थीं. टेलर ने अपनी मां के लिए स्पेशल सॉन्ग 'सून यू विल गेट बेटर' लिखा है, जी कि उनके एल्बम 'लवर' का हिस्सा है.

साउथ कोरिया की पॉप सिंगर गू हारा की मौत, घर में मिला शव

जेम्स बांड के लिए टॉवल में ऑडिशन देने पहुंचे हॉलीवुड के सुपरमैन, इंटरव्यू में किया खुलासा

अब भी पीट डेविडसन करते है इस एक्ट्रेस से प्यार, बोले- 'वो खुश होंगी'...

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -