पार्क में खेल रहे मासूम का शव लावारिस गाड़ी में मिला

नॉएडा: शनिवार शाम नॉएडा के सेक्टर 121 में लावारिस कड़ी कार में छ: साल के मासूम का शव मिला है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फेल गयी. बालक दोपहर से लापता था. 

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के मलपुरी निवासी छोटेलाल सेक्टर 121 के समीप चोखदी गांव में रह कर कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करता है. उसका 6 साल का बेटा रोशन शनिवार शाम पार्क में बच्चों के साथ खेल रहा था. कुछ देर बाद रोशन पार्क से लापता हो गया था.

जिसके बाद परिजनों ने बालक को हर जगह ढूंढना शुरू किया गया . इस दौरान पार्क के पास ही खड़ी कार में रोशन का मृत शारीर पड़ा था. गाड़ी का अंदर से बंद था. जिसे तोड़ कर रोशन के शव को बाहर निकलाया गया. 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -