PM मोदी ने बांधे इंदौर की तारीफों के पूल, ख़ुशी से गदगद हुए इंदौरी
PM मोदी ने बांधे इंदौर की तारीफों के पूल, ख़ुशी से गदगद हुए इंदौरी
Share:

इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों ही स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत की है। वहीं इस दौरान उन्होंने इंदौर की तारीफों के पूल बांधे जो इंदौर निवासियों को बड़ा पसंद आया। जी दरअसल PM मोदी ने इंदौर का उल्लेख करते हुए यहां कि स्वच्छता की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'जो लोग इंदौर से जुड़े हैं या जो लोग इस कार्यक्रम को देख रहे हैं, वह लोग इंदौर को अच्छी तरह जानते हैं। इंदौर को आज देश के साथ ही विश्व में उसे अपनी सफाई के लिए जानते हैं। इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर है। यहां के लोगों ने यह तमगा समग्र प्रयासों से हासिल किया है। सभी लोग और शहर इंदौर का अनुसरण करते हुए अपने शहर और देश को स्वच्छ बना सकते हैं।'

आप सभी जानते ही होंगे कि इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार चार बार नंबर वन रहा है। वहीं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 लांच के दौरान प्रधानमंत्री दी ने मध्य प्रदेश का भी उल्लेख किया, उन्होंने कहा कि 'स्ट्रीट वेंडरों को सबसे ज्यादा लोन केवल मध्य प्रदेश में दिया गया है। मैं सभी प्रदेशों से आग्रह करता हूं कि वह भी आगे आए और इस योजना को बढाए। इन लोगों की स्थिति सुधारने के लिए भी सभी प्रदेशों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो। इससे इन स्ट्रीट वेंडरों की स्थिति में भी सुधार आएगा।'

अब इन सभी बातों को सुनने के बाद ट्विटर पर इंदौर वासियों में ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है और सभी अपने शहर की बढ़ाई कर रहे हैं। इंदौर को लेकर अब कई तरह के ट्वीट्स किये जा रहे हैं। वहीं लोग कहते नजर आ रहे हैं कि हम हमेशा सफाई के मामले में नंबर वन रहने वाले हैं।

MP: इस जिले में सबसे तेजी से बढ़ रहा डेंगू का कहर

हिंदू लड़कियों से कुंवारा हूँ कहकर संबंध बनाता है अमीरुल

इंदौर: VIP बार, पैरेडाइज क्लब सहित तीन बारों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -