भारतीय मूल की महिला ने सुनाई आपबीती, कहा ट्रक की गति काफी तेज थीः फ्रांस अटैक
भारतीय मूल की महिला ने सुनाई आपबीती, कहा ट्रक की गति काफी तेज थीः फ्रांस अटैक
Share:

नीस : फ्रांस के नीस शहर में हुए आंतकी हमले में 80 लोगों के मारे जाने की खबर है। हमले के दौरान घटना स्थल पर मौजूद भारतीय मूल की एक महिला ने अपनी आपबीती सुनाई। उसने कहा कि जो ट्रक विस्फोटक लेकर समारोह स्थल तक पहुंची वो सफेद रंग की थी और उसकी गति काफी तेज थी। करीबन 2 किमी तक ट्रक लोगों को कुचलती रही।

हरजीत ने कहा कि पहले तो हमें कुच समझ में नहीं आया। जैसे ही ट्रक घुसा हमें लगा कि कुछ गलत होने वाला है और हम सब होटल की ओर भागे। 42 वर्षीय हरजीत सारंग लंदन में सरोगेसी और एलजीबीटी लॉयर हैं। वो दो बच्चों और पति के साथ नीस में थीं। इस डरावने हमले के बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मैं अब तक सदमे में हूं।

मुझे इस बात से नफरत है कि मेरे बच्चे इस घटना के गवाह बने। मैं उन्हें क्यों वहां ले गई। ऐसा उन्होंने क्यों किया? अपने अगले ट्वीट में हरजीत ने कहा कि लोगों को ऐसे मारना काफी दर्दनाक था। आगे से मैं अपने बच्चों को किसी भी पब्लिक इवेंट में नहीं लेकर जाऊंगी। बता दें कि हमला तब हुआ जब सैकडो़ं लोग बैस्टिल डे के मौके पर जश्न मना रहे थे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -