यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे का बड़ा तोहफा, इन पांच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई गई सेवाएं
यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे का बड़ा तोहफा, इन पांच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई गई सेवाएं
Share:

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर रेलों का विस्तार कर रही है। अब रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। दरअसल, पश्चिमी रेलवे के स्टेशनों पर आरम्भ/टर्मिनेट होने वाली पांच फेस्टिवल खास ट्रेनों की सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय किया है। साथ-साथ पश्चिमी रेलवे से गुजरने वाली दो जोड़ी अन्य विशेष ट्रेनों को भी तय समय सीमा के लिए विस्तारित किया गया है। 

ट्रेन नंबर 02989/02990 दादर-अजमेर सुपरफास्ट त्योहारी स्पेशल के राउंड को 3 अप्रैल से 1 जुलाई, 2021 तथा ट्रेन संख्या 02990 अजमेर-दादर सुपरफास्ट त्योहारी स्पेशल के फेरों को अप्रैल से 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 2- ट्रेन नंबर 04818/04817 दादर भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल: ट्रेन संख्या 04818 दादर - भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के फेरों को 2 अप्रैल से 29 जून, 2021 तक तथा ट्रेन नंबर 04817 भगत की कोठी दादर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की अवधि को 1 अप्रैल से 28 जून तक बढ़ाया जाएगा। 

3- ट्रेन संख्या 02490/02489  ट्रेन संख्या  02490 दादर - बीकानेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल के फेरों को 4 अप्रैल से 30 जून, 2021 तक बढ़ाया दिया गया है।  4- ट्रेन संख्या 02474/02473 बांद्रा टर्मिनेस-बीकानेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 6 अप्रैल से 29 जून 2021 तक लोगों को सर्विस देगी। वहीं, ट्रेन संख्या 02473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनेस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 5 अप्रैल से 28 जून 2021 तक पैसेंजर की सेवा में रहेगा। 5- ट्रेन संख्या  09707/09708 बांद्रा टर्मिनस: श्री गंगानगर फेस्टिवल स्पेशल 3 अप्रैल से 2 जुलाई 2021 तक चलेगी तथा ट्रेन संख्या 09708  श्री गंगानगर - बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल की सर्विस को 1 अप्रैल से 30 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 6- ट्रेन संख्या 09601/09602 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी फेस्टिवल स्पेशल 3 अप्रैल से 26 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दी हई हैं। वहीं, ट्रेन संख्या 09602 न्यू जलपाईगुड़ी - उदयपुर सिटी 5 अप्रैल से 28 जून तक पेसेंजर को सर्विस देगी।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को अमित शाह के आगे झुकने की नहीं है कोई जरूरत: राहुल गांधी

आयुष्मान खुराना ने की इरफ़ान के बेटे बाबिल से मुलाकात, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

जापान में फ़िर महसूस हुए भूकंप के झटके, जानिए क्या रही तीव्रता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -